कोटा से ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपका कलेजा भी कांप उठेगा। यहां अस्पताल में 21 महीने के एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे पर घर में गर्म दूध का कटोरा पलट गया था जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था।
कोटा। राजस्थान के कोटा शहर से बेहद दुखद खबर आई है। यहां 21 महीने के मासूम पर गर्म दूध गिर गया जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। बूंदी जिले में रहने वाला परिवार उसे अस्पताल ले गया तो डॉक्टरों ने कोटा रेफर कर दिया। यहां करीब दो साल के मासूम ने 9 दिन संघर्ष किया और फिर जिंदगी की जंग हार गया। बच्चे की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।
टेबल पर बच्चे के लिए रखा था गर्म दूध
दरअसल बूंदी जिले के हिंडौली कस्बे स्थित बड़ोदिया सोरन बस्ती का रहने वाला 21 महीने का जियांशु अस्पताल में भर्ती था। जियांशु के पिता विनोद ने बताया कि नौ दिन पहले घर पर था। वह कमरे में खेल रहा था और उसकी मां किचन में खाना बना रही थी। किचन के बाहर कमरे में एक टेबल पर गर्म दूध रखा था जिसे ठंडा होने पर बच्चे को पिलाना था। दूध के पास ही आलमारी पर बच्चे के लिए बिस्किट रखे थे।
पढ़ें SHOCKING MEWS: कोटा में गर्म दूध के पतीले में गिरा 2 साल का मासूम, मौत
बिस्किट लेने गए बच्चे पर पलटकर गिरा दूध
मां दूध के ठंडा होने का इंतजार कर रही थी ताकि जियांशु को पिला सके लेकिन अचानक वह बिस्किट लेने के लिए आलमारी की ओर बढ़ गया। जियांशु ने अलमारी खोली तो बिस्किट निकालने के दौरान उसपर गर्म दूध का कटोरा पलटकर गिर पड़ा। बच्चे के चीखने पर मां दौड़ी तो जियांशु को तड़पता देख बौखला गई। बच्चे पर ठंडा पानी डाला और फिर अस्पताल लेकर भागी।
हालात गंभीर होने के कारण बूंदी जिले से उसे कोटा जिले के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कोटा में उसका इलाज चल रहा थी लेकिन नौ दिन बाद कल देर रात उसकी जान चली गई। वह सत्तर फीसदी से ज्यादा झुलस चुका था। परिवार में मातम पसरा हुआ है।