राजस्थान में बुजुर्ग दलित के सिर पर जूते रखकर गांव भर में घुमाया, ये थी वजह

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक दलित बुजुर्ग के सिर पर जूते रखकर उसे गांव में घुमाया गया। बुजुर्ग ने धार्मिक किताब में किसी शब्द का गलत उच्चारण कर दिया था जिसपर गांव के लोगों ने उसके साथ ये अमानवीय हरकत की।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में एक बार फिर से दलित अत्याचार का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग दलित व्यक्ति के साथ अपराध की हदें पार कर दी गई हैं। बुजुर्ग को सभी के सामने शर्मिंदा किया गया और उसके बाद सिर पर जूते रखवाकर गांव में घुमाया गया। इस दौरान दूसरे समाज से जुड़े लोग तमाशा देख रहे थे। 

पीड़ित और परिजनों की शिकायत के बाद भी जब इस घटना की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो दलित संगठनों से जुड़े लोग एसपी के पास पहुंचे। अब एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पूरा घटनाक्रम राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है।

Latest Videos

पढ़ें भरतपुर में दलित छात्र को शिक्षक ने लात-घूंसे और डंडे से पीटा, कैंपर से पी लिया था पानी

धार्मिक किताब गलत पढ़ने पर बुजुर्ग के साथ अमानवीयता
दरअसल बेगू कस्बे में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग के साथ यह अमानवीय घटना हुई है। तीन दिन पहले एक दलित बुजुर्ग गांव के ही एक अन्य समाज के लोगों के साथ बैठा था। इस दौरान कोई धार्मिक किताब पढ़ने के दौरान उसके मुंह से किसी शब्द का गलत उच्चारण निकल गया। इसी बात पर बुजुर्ग के साथ दूसरे समाज के लोगों ने धक्का-मुक्की की और उसे अपमानित किया। 

बात गांव और कस्बे में फैली तो रात के समय उसे गांव की चौपाल पर बुलाया गया और सभी के सामने माफी मंगवाई गई। यही नहीं उसके सिर पर उसके जूते रखवाए गए और उसके बाद गांव भर में घुमाया गया। इस दौरान बुजुर्ग रोता बिलखता रहा।

पढ़ें राजस्थान में दलित ने बयां किया दर्द, डीएसपी ने चेहरे पर पेशाब की, MLA ने जूते चटवाए…

दलित संगठनों ने एसपी से की शिकायत
घटना के बाद उसने थाने जाने की कोशिश की तो दूसरे समाज के लोगों ने उसे ऐसा करने पर धमकाया और परिवार को जान से मार डालने की भी धमकी दी। सोमवार को कई दलित संगठनों के पास यह वीडियो पहुंचा तो उन लोगों ने कल शाम एसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। 

पहले भी हुईं कई घटनाएं
इससे पहले भी राजस्थान में दलित समाज के लोगों के साथ कई घटनाएं सामने आई हैं। इसी महीने भरतपुर जिले में गुर्जर समाज के एक टीचर ने दलित समाज के एक छात्र को मटके से पानी पीने पर पीटा था। बाद में शिक्षक को अरेस्ट कर लिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result