राजस्थान में शिक्षा मंत्री द्वारा कुछ टीचर्स पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें एक वह महिला टीचर है। जिन्होंने 26 जनवरी को महापुरुषों की तस्वीर तो लगाई थी। लेकिन माता सरस्वती की तस्वीर नहीं लगाई थी। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बारां. राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है। ये महिला टीचर हेमलता बैरवा है। जिन्होंने पिछले दिनों स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माता सरस्वती की फोटो नहीं लगाई थी और कहा था कि माता सरस्वती का शिक्षा में क्या योगदान है? हेमलता बैरवा ने भीमराव अंबेडकर सहित कुछ महापुरुषों की फोटो वहां पर रखी थी। उसके बाद गांव वालों से विवाद भी हुआ था। लेकिन उसके बावजूद भी टीचर ने माता सरस्वती की फोटो नहीं रखी थी। इसी के साथ दो अन्य टीचर्स पर भी कार्रवाई हुई है।
शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन
यह मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचा था और शिक्षा मंत्री ने अब इस मामले में हेमलता बैरवा को सस्पेंड कर दिया है। पूरा घटनाक्रम राजस्थान के बारां जिले में स्थित किशनगंज क्षेत्र के लकड़ाई गांव का है।
26 जनवरी के कार्यक्रम में नहीं रखी माता की फोटो
दरअसल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया था। इस दौरान महापुरुषों की फोटो के साथ माता सरस्वती की फोटो नहीं लगाए जाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी, ग्रामीणों का कहना था कि विद्या की देवी सरस्वती है। उनकी फोटो स्कूल में आयोजित हर कार्यक्रम में लगाना चाहिए। जबकि महिला टीचर का कहना था कि मा सरस्वती का कोई योगदान नहीं है। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
डीओ ने दिए थे जांच के आदेश
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे। इस मामले की जानकारी बाद में सीएम तक भी पहुंच गई थी। अब शिक्षा मंत्री के आदेश पर महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा बारां जिले के ही दो स्कूलों के टीचर हेमराज मेघवाल और अकलिया बेगम को भी एपीओ किया गया है। दोनों का मुख्यालय बीकानेर किया गया है।