Baran Rajasthan : माता सरस्वती की तस्वीर नहीं लगाने वाली महिला टीचर को हटाया

राजस्थान में शिक्षा मंत्री द्वारा कुछ टीचर्स पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें एक वह महिला टीचर है। जिन्होंने 26 जनवरी को महापुरुषों की तस्वीर तो लगाई थी। लेकिन माता सरस्वती की तस्वीर नहीं लगाई थी। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

बारां. राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है। ये महिला टीचर हेमलता बैरवा है। जिन्होंने पिछले दिनों स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माता सरस्वती की फोटो नहीं लगाई थी और कहा था कि माता सरस्वती का शिक्षा में क्या योगदान है? हेमलता बैरवा ने भीमराव अंबेडकर सहित कुछ महापुरुषों की फोटो वहां पर रखी थी।‌ उसके बाद गांव वालों से विवाद भी हुआ था। लेकिन उसके बावजूद भी टीचर ने माता सरस्वती की फोटो नहीं रखी थी। इसी के साथ दो अन्य टीचर्स पर भी कार्रवाई हुई है।

शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन

Latest Videos

यह मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचा था और शिक्षा मंत्री ने अब इस मामले में हेमलता बैरवा को सस्पेंड कर दिया है। पूरा घटनाक्रम राजस्थान के बारां जिले में स्थित किशनगंज क्षेत्र के लकड़ाई गांव का है।‌

26 जनवरी के कार्यक्रम में नहीं रखी माता की फोटो

दरअसल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।‌ बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया था। इस दौरान महापुरुषों की फोटो के साथ माता सरस्वती की फोटो नहीं लगाए जाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी, ग्रामीणों का कहना था कि विद्या की देवी सरस्वती है। उनकी फोटो स्कूल में आयोजित हर कार्यक्रम में लगाना चाहिए। जबकि महिला टीचर का कहना था कि मा सरस्वती का कोई योगदान नहीं है। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

डीओ ने दिए थे जांच के आदेश

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे। इस मामले की जानकारी बाद में सीएम तक भी पहुंच गई थी। अब शिक्षा मंत्री के आदेश पर महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा बारां जिले के ही दो स्कूलों के टीचर हेमराज मेघवाल और अकलिया बेगम को भी एपीओ किया गया है। दोनों का मुख्यालय बीकानेर किया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna