क्रिकेट का फाइनल मैच जीतने से पहले मौत से हार गए 3 दोस्त, दर्दनाक हालत में थीं लाशें

जयपुर के कोटपूतली इलाके में तीन दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। तीनों क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेलने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में एक डंपर ने उनको टक्कर मार दी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 18, 2024 11:34 AM IST / Updated: Jan 18 2024, 05:06 PM IST

जयपुर, खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से है। जयपुर के नजदीक स्थित कोटपूतली कस्बे से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोटपूतली इलाके में आज सवेरे घने कोहरे के कारण एक डंपर ने बाइक सवार तीन लड़कों को कुचल दिया । कई घंटे तक उनकी पहचान नहीं हो सकी । दोपहर बाद जब बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की और उनके परिचितों को फोन किया तब जाकर पूरा मामला खुलकर सामने आया। तीनों की उम्र 20 साल से 25 साल के बीच है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

अलवर-सीकर हाईवे डंपर ने तीनों को सुला दी मौत की नींद

Latest Videos

दरअसल कोटपूतली इलाके में स्थित सारुंड थाना क्षेत्र में यह पूरी घटना हुई है। सारुंड थाना पुलिस ने बताया आज सवेरे करीब 10:00 बजे घने कोहरे के बीच अलवर - सीकर हाईवे पर यह हादसा हुआ। एक डंपर चालक ने सामने से बाइक पर आ रहे तीनों दोस्तों को कुचल दिया। दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । तीसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान अंतिम सांस ली।

फाइनल मैच जीतने जा रहे थे...लेकिन हार गए जिंदगी

पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान अमित मीणा , अमित शर्मा और विवेक साहनी के रूप में हुई है । तीनों दोस्त कोटपूतली के नजदीक ही नारहेड़ा इलाके में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेलने जा रहे थे। तीनों अच्छे प्लेयर थे और कुछ दिन पहले ही उन्होंने गांव में एक ट्रॉफी भी जीती थी। आज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल था और यह प्रतियोगिता में जीत का इनाम ₹21000 था। तीनों को पूरा यकीन था कि वही ट्रॉफी जीतेंगे।

एक की कुछ महीने पहले हुई थी शादी

पुलिस ने बताया कि अमित मीणा शादीशुदा था। कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी । उसके पिता मजदूरी करते हैं ।‌परिवार में बहन और भाई और भी हैं । वही अमित शर्मा के पिता पूजा पाठ कराते हैं ,वे तीन भाई बहन हैं । अमित जिनमें सबसे छोटा है। विवेक बी फार्मा पढ़ा हुआ है, पिता निजी काम करते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बाल-बाल बच गई धरती! दोपहर में आने वाली थी बड़ी तबाही । Earth Asteroid Collision
PM Modi LIVE: अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया, मेट्रो में किया सफर
'अगले 25 साल और ...' गुजरात में PM Modi के ऐलान के बाद हैरान हुई पूरी दुनिया
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
क्या है बीजेपी का 'प्लान-12' , हरियाणा में पूरा खेल साधने की है तैयारी । Haryana Election