जोधपुर में रक्षाबंधन से पहले 6 बहनों के इकलौते भाई की मौत, वो राखी बांधने जा रही थी...

Published : Aug 22, 2023, 11:04 AM ISTUpdated : Aug 22, 2023, 01:03 PM IST

राजस्थान के जोधपुर जिले में जल्दबाजी के चक्कर में एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई घायल हुए हैं। दुखद बात यह है कि हादसे में 6 बहनों के इकलौते भाई की भी जान चली गई।

PREV
15

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में ओवरटेक करने के चक्कर में कार और स्लीपर बस की आमने सामने की भिड़ंत में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्योंकि परिवार अपनी बेटी का इलाज करवाने के लिए नागौर से जोधपुर आ रहा था। लेकिन बीच रास्ते ही ऐसा हुआ कि अब उनके शव ही घर पर पहुंचे हैं।

25

बता दे कि इस हादसे में 55 साल के रामकरणए रामकरण की पत्नी चंदूड़ी और 21 साल के बेटे रामनिवास की मौत हो गई। दरअसल पति-पत्नी और उनका बेटा अपनी बेटी मोनिका का इलाज करवाने के लिए जोधपुर आ रहे थे। रामकरण की बेटी मोनिका दिमागी रूप से बीमार है। इसके इलाज के लिए ही परिवार के लोग जोधपुर आ रहे थे।

35

इस घटना में मोनिका और उसके मामा का लड़का कमल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका भी इलाज जारी है। अब पूरी घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

45

मृतक रामकरण की बेटी मोनिका पिछले कई दिनों से दिमाग की समस्या से परेशान थी। परिवार उसे अपने साथ इलाज के लिए गुजरात भी लेकर गया लेकिन वहां डेढ़ महीने के इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो किसी परिचित ने जोधपुर में मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज करवाने की सलाह दी। ऐसे में रामकरण अपने परिवार को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुआ

55

परिवार ने सोचा कि यदि जल्दी घर से रवाना होंगे तो जोधपुर भी जल्दी पहुंच जाएंगे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि यही जल्दबाजी उनकी मौत का कारण बन जाएगी परिवार खेती से जुड़ा काम करता है। वही इस दर्दनाक हादसे में जहां बाप बेटे की तो मौत हो ही गई। लेकिन आपको बता दे कि मृतक रामकरण के पिता कुनीराम का निधन भी करीब एक महीने पहले ही हुआ था। रामकरण छह बहनों का इकलौता भाई था। बहनें तीस तारीख को भाई को राखी बांधने आने वाली थीं, लेकिन अब भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रही हैं।

Recommended Stories