बाड़मेर में पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, कीमत 6.50 करोड़ रुपये, झारखंड से लाया गया

राजस्थान के बाड़मेर इलाके में पुलिस ने 44 क्विंटल डोडा पोस्ट से भरा ट्रक पकड़ा है। इसकी कीमत 6.50 करोड़ आंकी गई है।  

बाड़मेर। राजस्थान में नशीली पदार्थ की तस्करी करने वालों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आज बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। यह ड्रग्स एक ट्रक में भरी हुई थी और इसकी कीमत करीब 6.50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा आंकी गई है। यह ड्रग्स बाड़मेर जिले से बरामद की गई है।

44 क्विंटल डोडा पोस्ट बरामद
बाड़मेर जिले के थाना कल्याणपुर पुलिस के सहयोग से नेशनल हाईवे पर सरहद डोली में नाकाबंदी कर एक 12 चक्का ट्रक से 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में तीन जिलों से 12 हजार रुपये का इनामी आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है। 

Latest Videos

दो तस्कर गिरफ्तार किए गए
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में झारखंड के रांची से डोडा पोस्त तस्करी कर बाड़मेर लाया जा रहा है। सूचना पर एसएचओ ग्रामीण और डीएसटी प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में थाना कल्याणपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सरहद डोली में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी में जोधपुर की तरफ से आ रहे संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर तलाशी में 191 कट्टों से कुल 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत ट्रक सवार देवाराम जाट व प्रकाश जाट निवासी जिला जालौर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें पैसा ही पैसा: राजस्थान में मिली नोटों से भरी हुई कार, सीटों के अंदर भरी थीं नोटों की गड्डियां…

तस्कर हनुमान जाट के लिए जालौर ले जा रहे थे ड्रग्स
पूछताछ में आरोपियों ने नशे की यह खेप जालौर के खारी गांव निवासी तस्कर हनुमान जाट के लिए लाना बताया। आरोपी देवाराम जिला बाड़मेर व जैसलमेर से 5-5 हजार एवं जिला बालोतरा से 2 हजार का इनामी है। इसके विरुद्ध चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि देवाराम ने वाहन चोरी से अपराध की शुरुआत की। बाड़मेर, जैसलमेर तथा बालोतरा में ट्रैक्टर की और अन्य छोटी-मोटी चोरी किया करता था। 

बीते फरवरी माह से करने लगा डोडा पोस्त की तस्करी
बीती फरारी से यह डोडा पोस्त तस्करों के संपर्क में आया और उनके साथ बड़े पैमाने पर झारखंड से पश्चिम राजस्थान में डोडा पोस्त की तस्करी के गिरोह शामिल हो गया। झारखंड के नक्सली प्रभावित क्षेत्र में दो-तीन महीने रह कर वहां के स्थानीय तस्करों से संपर्क कर डोडा पोस्त की सप्लाई करने लगा। 

आरोपी न आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस तथा स्वर्णिम चतुर्भुज एक्सप्रेस वे पर भारी ट्रैफिक का फायदा उठा ट्रक से डोडा पोस्त की सप्लाई शुरू कर दी। हर बार गाड़ी व रूट बदल बदल कर तस्करी करता था। राजस्थान में प्रवेश होते ही इनका साथी प्रकाश पूनिया निवासी लापुणन्दड़ा ट्रक को एस्कॉर्ट करते हुए पुलिस नाकाबंदी की जानकारी देता रहता। अब उसे तलाश कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट