लड़कियों से घिरे बैठे राहुल गांधी ने खोल दिए शादी के सारे राज, बताया क्यों नहीं की अब तक मैरिज

Published : Oct 10, 2023, 06:40 PM IST
Rahul Gandhi

सार

राहुल गांधी कब और किससे शादी करेंगे, यह चर्चा अक्सर होती है। लेकिन राजस्थान दौरे पर पहुंचे राहुल से जब लड़कियों ने उनकी शादी नहीं करने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वह आखिर क्यों अब तक विवाह नहीं कर पाए।

जयपुर. देश के मोस्ट बैचलर हैंडसम लोगों के लिस्ट में राहुल गांधी भी शामिल हैं। अक्सर कांग्रेस के नेताओं में भी यही सवाल रहता है कि राहुल गांधी शादी कब कर रहे हैं, लेकिन अब इसका जवाब राहुल गांधी में खुद ही दे दिया है। आज कुछ देर पहले राहुल गांधी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लड़कियों से घिरे बैठे हैं। यह तमाम लड़कियां राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज की हैं। जहां एडमिशन के लिए 100% से भी ज्यादा नंबरों की जरूरत होती है।‌ वहां कॉलेज की गर्ल्स से उन्होंने अपने शादी के बारे में भी बातचीत की।

इस वजह से अब तक शादी नहीं कर सके राहुल गांधी

दरअसल, यह वीडियो जयपुर का है। जयपुर के महारानी कॉलेज में कुछ दिन पहले राहुल गांधी आए थे । राहुल गांधी की जयपुर में एक बड़ी सभा थी, इस सभा से पहले उन्होंने महारानी कॉलेज में गर्ल्स को स्कूटी वितरण किया था। वीडियो में राहुल गांधी गर्ल्स के बीच में बैठे हुए दिख रहे हैं। कॉलेज के छात्र ने पूछा आप इतने हैंडसम हैं उसके बावजूद भी आपने अभी तक शादी क्यों नहीं , कि इसका जवाब देने से पहले वह थोड़ा शर्मए, मुस्कुराए और फिर कहा कि अभी उन्हें काम से समय नहीं मिल पाया। इस कारण उन्होंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा।

राहुल गांधी ने बताया वह नेता नहीं होते तो क्या बनते...

एक छात्रा ने पूछा अगर आप नेता नहीं बनते तो क्या बनते, इसका जवाब में राहुल गांधी ने काफी सोच विचार करके बताया कि अगर नेता नहीं बनते तो टीचर या फिर कुक बनते, उन्हें खाना बनाना पसंद है। जातीय जनगणना के बारे में भी कुछ छात्र ने सवाल किया तो उसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो लोवर कास्ट है , उसका इंवॉल्वमेंट डेवलपमेंट में काफी कम है। उसे आगे लाने की जरूरत है और इससे पहले उसकी पड़ताल करने की जरूरत है।

खाने में राहुल गांधी को नहीं पसंद हैं ये चीजें...

खाने की पसंद के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि करेला, मटर और पलक को छोड़कर वह सब कुछ खाते हैं। फेवरेट डेस्टिनेशन के बारे में उन्होंने बताया कि मुझे घूमने का शौक है। बहुत सी जगह अच्छी है, जहां अभी तक नहीं गया शायद वही फेवरेट डेस्टिनेशन है। इंस्टाग्राम पर चल रहे राहुल गांधी के एक नीम के बारे में छात्र ने सवाल किया कि आपने ... खत्म, टाटा और बाय-बाय बोला ऐसा क्यों.... तो राहुल गांधी ने कहा कि भाषण के दौरान कभी-कभी ऐसा बोलना पड़ता है।

राहुल गांधी ने बताया अपनी ग्लो स्किन का राज?

स्किन ग्लो करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ना तो मैं कभी साबुन लगता हूं , ना कभी फेस वॉश यूज करता हूं , ना कोई क्रीम लगाता हूं।‌ मैं सिर्फ सादे पानी से अपना चेहरा धो लेता हूं। पिछले दिनों जब राहुल गांधी जयपुर आए थे, जब उन्होंने यह वीडियो शूट किया था। पर अब इसे फेसबुक पर डाला है इसे कुछ समय में ही लाखों लोगों ने देख लिया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद