राजस्थान पुलिस की ओर गैंगस्टर्स के खिलाफ अभियान में धौलपुर और भरतपुर में कार्रवाई कर पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए हैं।
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। गैंगस्टर्स को सलाखों के पीछे बंद करने के लिए आधुनिक हथियारों और नए तरीकों को अपनाया जा रहा है। देर रात से लेकर सुबह तक में कुछ ही घंटों में भरतपुर और धौलपुर जिले की पुलिस ने छह गैंगस्टर्स को अस्पताल पहुंचा दिया है। मुठभेड़ में तीन को पैरों में गोली लगी है जबिक अन्य तीन भी घायल हो गए हैं। सभी छह गैंगस्टर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो जिलों के सरकारी अस्पतालों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है।
भरतपुर में पहले एसएचओ को गोली मारी थी गैंगस्टर ने
भरतपुर जिले में दस दिन पहले अजय झामरी नाम के एक बड़े बदमाश की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी। विरोधी गैंग ने यह हमला किया था। हत्याकांड के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। पता चला कि इनामी बदमाश तेजवीर, युवराज और बंटी तीनों देहरादून छुपे हैं। कल उन्हें देहरादून से पकड़ा गया और रात भरतपुर लाया जा रहा था।
पढ़ें Nuh Violence: हरियाणा पुलिस का तीसरा एनकाउंटर, आरोपी के पैर में लगी गोली
भागने की कोशिश करने पर पैर में मारी गोली
इस दौरान भरतपुर के अटलबंद इलाके में बदमाशों ने एसएचओ मुकेश की रिवाल्वर छीनी और सीने में गोली मार दी। उसके बाद तीनों जीप से भागे। एसएचओ की बुलेटप्रूफ जैकेट ने जान बचा ली, लेकिन बाद में पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मार दी। तीसरे के भी पैर में गंभीर चोट है। तीनों इनामी बदमाश हैं और अब अस्पताल में भर्ती हैं।
पढ़ें Gangwar in Dausa: गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर दी हत्या की धमकी, 9 घंटे बाद उसी का मर्डर…
अभी जारी रहेगा अभियान
कुख्यात गैंगस्टरों और हाल हमें घटनाएं कर फरार चल रहे अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस का अभियान अभी जारी रहेगा। पुलिस की टीमों के सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है जो कई इलाकों में दबिश दे रही हैं।