आखिर क्यों इस प्लेयर को लाखों लोग कर रहे सलाम, वजह रूला देगी...लोग बोले-हम तो टूट ही जाते

Published : Sep 06, 2023, 12:03 PM ISTUpdated : Sep 06, 2023, 01:04 PM IST
jodhpur news  kabaddi player shobha chowdhary

सार

राजस्थान के जोधपुर से एक बेहद भावुक खबर है। यहां एक कबड्डी में नेशनल लेवल खेल चुकी प्लेयर शोभा चौधरी मैच खेल रही थी, इसी दौरान उसे पता चला कि उसके मंगेतर की मौत हो गई। वह तो टूट गई, लेकिन फिर भी उसने अपनी टीम को जिता दिया।

जोधपुर. कबड्डी में नेशनल लेवल खेल चुकी राजस्थान के जोधपुर शहर की कबड्डी खिलाड़ी शोभा ने ऐसी खेल भावना का परिचय दिया कि हर कोई हैरान है।मैच के दौरान एक फोन आया, सामने वाले ने कहा कि आपके मंगतेर की सड़क हादसे में मौत हो गई। शोभा के हाथ से फोन छूट गया, लेकिन खुद को संभाला, फिर से गेम में गई, अंदर से पूरी तरह टूटी हुई, लेकिन टीम को मैच जिताया। उसके बाद खुद को कमरे में बंद कर फूट फूट कर रोई, जब टीम के साथियों और आयोजकों को पता चला तो हर किसी की आंखे नम हो गई। दोनो जल्द ही शादी करने वाले थे।

एक फोन आया...नहीं रही आपकी मंगेतर

दरअसल, राजस्थान में इन दिनों राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिताएं चल रही है जो सरकार ने आयोजित कराई हैं। इसी प्रतियोगिता के कबड्डी मैच में जोधपुर की रहने वाले शोभा चौधरी के साथ यह वाक्या हुआ। जोधपुर ग्रामीण में स्थित धवा ब्लॉक में कबड्डी टीम की वह कप्तान थी। सामने वाली टीम भी टक्कर की थी। शोभा को मैच के बीच में उसकी एक साथी ने बुलाया कि किसी का फोन आया है और कई बार फोन बज चुका है। शोभा ने फोन पिक किया तो मंगेतर की मौत की सूचना मिली।

कौन है नेशनल प्लेयर शोभा...

शोभा की कोच सीमा और अन्य खिलाड़ियों को लग चुका था कि कुछ गडबड है। मैच के बाद जब सभी को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई। सीमा की कोच ने बताया कि शोभा स्टेट लेवल की अच्छी प्लेयर है, कई टूर्नामेंट जीत चुकी है। नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी है। सीमा के हार्ट में कुछ समस्या है और उसका एक वॉल्व जन्म से ही खराब है। वह खुश थी कि जल्द ही घर बसा लेगी, लेकिन मंगेतर की मौत ने उसे तोड़कर रख दिया।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान की दुखद खबर: दादा-दादी और मम्मी पापा की मौत, लाश के पास बैठ रोती रही 3 साल की बच्ची

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची