सार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। जहां पलभर में एक हंसता-खेलता परिवार मौत की नींद सो गया। सिर्फ तीन साल की बच्ची जिंदा बची है।  दुखद बात यह है कि मर चुके दा-दादी और मम्मी पापा की लाश के पास बैठ बच्ची रोती-बिलखती रही

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से आज सवेरे बड़ी खबर सामने आई है। एक ही पल ने हसंते खेलते परिवार को लाशों में बदल दिया। परिवार में सिर्फ तीन साल की मासूम बच्ची बची है, उसे नहीं पता कि वह अपने दादा , दादी और माता, पिता को खो चुकी हैं। जब पुलिस ने बच्ची को संभाला तो वह अपने मृत मां की गोद में रोए जा रही थी। दिल दहला देने वाले इस हादसे के बाद पुलिस अधिकारी भी भावुक हो गए। बच्ची को गले से लगाया, उसे अस्पताल पहुंचाया और बाद में उसके परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी ई।

अजमेर से नाथद्वारा श्रीनाथ के दर्शन करने जा रहा था परिवार

दरअसल भीलवाड़ा जिले के पुर थाना इलाके में पांसल कस्बे के नजदीक आज सवेरे हादसा हुआ। एक सफेद रंग की कार में अजमेर जिले के रहने वाले राधेश्याम का परिवार सवार था। कार में उनके अलावा उनकी पत्नी शकुंतला, बेटा मनीष और बहू याशिका सवार थी। कार को अजमेर जिले का ही रहने वाला ड्राइवर विनोद चला रहा था। याशिका की बेटी उसकी गोद में बैठी थीं पूरा परिवार अजमेर से नाथद्वारा जा रहा था श्रीनाथ जी के दर्शन करने के लिए।

कार का टायर फटा और पूरा परिवार हो गया खत्म

लेकिन सवेरे करीब आठ बजे पांसल इलाके से निकलने के दौरान अचानक कार का टायर फट गया। कार बेकाबू हो गई। डिवाईडर लांघकर कार दूसरी लेन में चली गई। वहां पर एक ट्रक तेज रफ्तार से गुजर रहा था, जिसने कार को चिथडे चिथड़े कर दियां कार में सवार राधेश्याम का पूरा परिवार खत्म हो गया, तीन साल की पोती को छोड़कर। कार चालक और पोती को हल्की चोटें आई हैं। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मासूम बच्ची बार बार अपनी मां और दादी को याद कर रही है।

यह भी पढ़ें-धार्मिक यात्रा पर गए परिवार की बस जयपुर में ट्रक से टकराई, दो की मौत...24 घायल