जज्बे को सलाम: कबड्डी खिलाड़ी को खेल के बीच मिली मंगेतर की मौत की खबर, भरी आंखों से खेलकर दिलाई टीम को जीत

राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में आज कबड्डी खिलाड़ी का खेल के प्रति जज्बा और हिम्मत ने सभी को हैरान कर दिया। खेल के दौरान ही कबड्डी खिलाड़ी शोभा को उसके मंगेतर की मौत की सूचना मिली लेकिन फिर भी खुद को संभालते हुए उसने टीम को जीत दिलाई।

 

जोधपुर। किसी भी खिलाड़ी के लिए खेल उसका पैशन होता है। इसके साथ ही वह जिस टीम के लिए खेलता हो उसके प्रति उसकी एक जिम्मेदारी भी होती है। कई बड़े खिलाड़ियों को देखें तो मुश्किल घड़ियों में भी उन्होंने अपने देश के प्रति जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए विषम परिस्थितियों में भी बेहतर खेल दिखाया है। राजस्थान के जोधपुर शहर की कबड्डी खिलाड़ी शोभा ने ऐसी ही खेल भावना का परिचय दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

खेल के दौरान आया मंगेतर की मौत की खबर का फोन
कबड्डी में नेशनल लेवल खेल चुकी शोभा को खेल के दौरान ब्रेक में एक फोन आया तो पता चला कि सड़क हादसे में उनके मंगेतर की मौत हो गई है। यह सुनते ही शोभा के हाथ से फोन छूट गया, लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने खुद को संभाला, फिर से गेम में शामिल हो गई। 

Latest Videos

हिम्मत नहीं हारी और टीम को दिलाई जीत
इस दुखद खबर से टूट चुकी शोभा ने न केवल खुद को संभाला बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। जीत के बाद वह दौड़कर कमरे में चली गई और फूट-फूट कर रोई। जब टीम के साथियों और आयोजकों को पता चला तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। दोनों की जल्द ही शादी होने वाली थी।

पढ़ें खेल दिवस पर छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के खिलाड़ियों को सरकार ने दी कई सौगातें, ढाई करोड़ लगाकर किया स्टेडियम तैयार

धवा ब्लॉक में कबड्डी टीम कप्तान हैं शोभा
राजस्थान में इन दिनों राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिताएं चल रही हैं जो सरकार ने आयोजित कराई हैं। इसी प्रतियोगिता के कबड्डी मैच में जोधपुर की रहने वाली खिलाड़ी शोभा चौधरी भी शामिल हैं। जोधपुर ग्रामीण में स्थित धवा ब्लॉक में वह कबड्डी टीम की वह कप्तान थीं। सामने वाली टीम भी टक्कर की थी। शोभा को मैच के दौरान उसकी एक साथी ने बुलाया कि किसी का फोन आया है और कई बार आया है। शोभा ने फोन पिक किया तो मंगेतर की मौत की सूचना मिली।

शोभा की कोच सीमा और अन्य खिलाड़ियों को महसूस हुआ कि कुछ अनहोनी हुई है। शोभा ने खुद को कुछ ही मिनट में संभाला और मैच में फिर से शामिल हो गई। भरी आंखों से खेल रही शोभा ने टीम को जीत भी दिलाई। जीत पर सभी जश्न में डूबे लेकिन शोभा फूट-फूट कर रो पड़ी। जब सभी को उसके मंगेतर की मौत का पता चला तो वे भी हैरान रह गए। 

स्टेट लेवल प्लेयर शोभा के हार्ट में है समस्या 
शोभा की कोच ने बताया कि वह स्टेट लेवल की अच्छी प्लेयर है। कई टूर्नामेंट उसने टीम को जिताए हैं। नेशनल लेवल पर भी शोभा ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। शोभा के हार्ट में कुछ समस्या है और उसका एक वॉल्व जन्म से ही खराब है। वह खुश थी कि जल्द ही उसका घर बसने वाला है लेकिन यह हादसा हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट