हिमाचल की तबाही में बह गए राजस्थान के 7 दोस्त: एक भी जिंदा नहीं लौट सका, मौत से पहले पिता को किया कॉल

हिमाचल में बारिश और बाढ़ से आई तबाही में राजस्थान के 7 दोस्त बह गए। वह अजमेर से मनाली घूमने के लिए गए थे। लेकिन कुल्लू में बादल फटने से आए सैलाब में बह गए। 4 की मौत हो गई, जबकि 3 की तलाश की जा रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 15, 2023 12:42 PM IST / Updated: Jul 15 2023, 06:17 PM IST

अजमेर (राजस्थान). अजमेर जिले में रहने वाले 7 दोस्त कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में मनाली घूमने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौट सके । हिमाचल के मनाली में बादल फटने से आई तबाही में सातों बह गए और उसके बाद अब उनमें से चार की लाश मिली है। तीन अन्य उनको हिमाचल प्रदेश सरकार और अजमेर के रहने वाले उनके परिवार के लोग तलाश रहे हैं। चारों दोस्तों के शवों को चंडीगढ़ तक हेलीकॉप्टर से लाने की व्यवस्था की जा रही है , उसके बाद सड़क मार्ग से उन्हें अजमेर लाया जाएगा । परिवार में कोहराम मचा हुआ है । बुजुर्ग माता-पिता का कहना है कि हमारे बच्चे हमारा हौसला थे, बुढ़ापे में जीने की शक्ति दे, लेकिन अब हमारे साथ नहीं है।

कई दिनों से मनाली जाने का प्लान हुआ कैंसिल...लेकिन इस बार गए तो लौटे नहीं

दरअसल अजमेर के ब्यावर इलाके में रहने वाले चैत्य, साहिल , लालचंद , नितेश, संदीप , नरेंद्र और अक्षय कुछ दिन पहले मनाली और हिमाचल प्रदेश के अन्य जगहों पर घूमने के लिए घर से निकले थे। परिवार का कहना था कि काफी समय से दोस्त प्लानिंग कर रहे थे , लेकिन कभी कोई ना कोई अटक जाता और उनका प्लान खराब हो जाता था । इस बार सभी दोस्त जाने को तैयार हो गए और वे लोग मनाली के लिए निकल गए ।

मौत से पहले पिता को आखिरी कॉल- चाय पीने रुके हैं

8 जुलाई को इनमें से कुछ दोस्तों की अपने परिवार से अंतिम बार बात हुई थी । साहिल के पिता लक्ष्मण का कहना था कि 8 तारीख की शाम को बेटे से बात हुई थी, उनका कहना था कि वे लोग होटल की तरफ जा रहे हैं अभी चाय पीने रुके हैं, होटल पहुंचकर आराम से बात करेंगे। लेकिन उसके नजदीक ही कुछ देर बाद बादल फटने की सूचना आई ।

हिमाचल की बाढ़ में राजस्थान समेत देशभर के कई पर्यटक बह गए थे

तभी से परिवार चिंतित था, लेकिन अब बेटे के बारे में जानकर सब लोग सदमे में है। मनाली के नजदीक बादल फटने के कारण राजस्थान समेत देशभर के कई पर्यटक बह गए थे , इनमें राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले 7 दोस्त भी शामिल हैं । इन सात में से चार साहिल, लालचंद, नरेंद्र और चैत्य की मौत हो चुकी है । इनकी लाशें परिवार ने बरामद कर ली है। वही तीन अन्य साथियों के बारे में तलाश की जा रही है । इन तीनों के परिवार भी हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिन से अपने परिवार के बच्चों को तलाश रहे हैं।

7 दोस्तों के बहने पर विधायक ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

उधर ब्यावर विधायक शंकर लाल रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है और उनसे मांग की है कि वह हिमाचल प्रदेश सरकार के सामने अपना पक्ष रखें और सभी मृतकों के परिवार के लोगों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाएं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में बादल फटने और भारी बारिश के कारण देश भर के हजारों पर्यटक वहां फंसे रहे थे। उनके बारे में समय-समय पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने जानकारी जारी की थी।

यह भी पढ़ें-राजसमंद में एक डर बना डेथ की वजहः अंधेरे में युवक को छूकर निकली मौत, लेकिन जैसे ही लाइट स्विच आन किया चली गई जान

 

Share this article
click me!