राजस्थान में होगा महिला IPS अधिकारी का सम्मान, राष्ट्रपति पदक जाएगा नवाजा

कल पूरा देश 78 वें स्वतंत्र दिवस मनाएगा। उसी दौरान राजस्थान सरकार दो बहादुर महिला IPS अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करेगा। दोनों अफसरों की कहानी भी काफी बहादुरी भरी है।

स्वतंत्रता दिवस 2024: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कल 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाली 2 महिला पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इनका नाम अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी करप्शन ब्यूरो द्वितीय स्मिता श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हाउसिंग बिनीता ठाकुर है।

IPS अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव का योगदान

Latest Videos

1995 बैच की IPS अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव ने ADGP यातायात के रूप में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे लोगों को सुरक्षित रखने और सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने IRAD कार्यक्रम के पुलिस मॉड्यूल के सफल क्रियान्वयन एवं SP ट्रैफिक जयपुर के रूप में बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए एरिया ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम स्थापित करवाया।

IPS अधिकारी बिनीता ठाकुर को मिलेगा सम्मान 

वर्ष 1996 बैच की IPS अधिकारी बिनीता ठाकुर ने अपने सेवाकाल के दौरान करौली में डकैत और बारां में ड्रग माफिया के खिलाफ तथा आपराधिक पारदी गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्त्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के किसान आंदोलन में हिंसक संघर्ष पर रोक लगाई एवं श्रीगंगानगर में बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार लाइसेंस रैकेट का पर्दाफाश किया। इन्होंने विभागीय पदोन्नति एवं भर्ती प्रक्रिया को भी सुचारु रूप से चलाया।

IPS ऑफिसर विजय कुमार सिंह को मिलेगा पदक  

महिला पुलिस अधिकारियों को उल्लेखनीय व विशिष्ट सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इन दोनों महिला अफसर के अलावा राजस्थान में नकल माफिया का भंडाफोड़ करने वाले IPS ऑफिसर विजय कुमार सिंह को भी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा, जो वर्तमान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के ADG है। बता दें कि ये वही अफसर है, जिन्होंने 8 महीने के भीतर 12 भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी समेत पेपर लीक गिरोह का पर्दाफाश कर चुके हैं। इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी कर चुके हैं। मूलत: ये बिहार के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खास इंतजाम, जानें सारी बातें 1 क्लिक में

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts