शादी को हुए 10 दिन: दूल्हे ने किया दुल्हन का सिर धड़ से अलग, वो 32 साल छोटी थी

Published : Aug 14, 2024, 06:41 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 07:10 PM IST
 barmer bride murder case verdict

सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को क्षत-विक्षत कर दिया। यह घटना शादी के 10 दिन बाद घटी जब पत्नी ने अपने माता-पिता से मिलने की इच्छा जताई। आरोपी पति को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर है। शादी के 10 दिन बाद दुल्हन ने अपने पीहर जाने के लिए पति को कहा तो पति नाराज हो गया । उसने पत्नी की गर्दन काट दी और गर्दन को साइड में रख दिया। पिछले साल हुए इस हत्याकांड पर अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है और पति को आजीवन कारावास की सजा दी है। आरोपी की उम्र 58 साल और पत्नी सिर्फ 26 साल की थी ।

बार-बार दुल्हन कर रही थी एक ही जिद

बाड़मेर जिले की धनाऊ थाना पुलिस ने बताया पूजासर गांव का यह मामला था । घटना 2023 की थी । गांव में रहने वाला सलीम बिहार की रहने वाली सबीना खातून को ब्याह कर लाया था । शादी के लिए उसने कुछ रुपए भी दिए थे और यह तय हुआ था कि सबीना अब वापस नहीं आएगी। लेकिन शादी के 10 दिन बाद ही वह पीहर जाने के लिए जिद करने लगी । गुस्से में सलीम ने सबीना की गर्दन उड़ा दी।

दोस्त ने घर जाकर देखा तो सबीना का सिर धड़ से अलग था

इस हत्याकांड के बाद सलीम ने पड़ोस के घर में रहने वाले अपने दोस्त को इस घटना की जानकारी दी । उसने कहा मैंने सबीना को मार दिया । दोस्त ने घर जाकर देखा तो सबीना का सिर और धड़ अलग रखे हुए थे। दोस्त ने गांव के ही चार-पांच लोगों को इकट्ठा किया और सलीम को पुलिस थाने ले जाने लगे तो सलीम पास ही बने तालाब में कूद गया। उसे वहां से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल में भर्ती रहने के चार दिन बाद उसे पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ।

29 गवाह कोर्ट में पेश, फिर सुनाया जज ने फैसला

पिछले 1 साल के दौरान करीब 29 गवाह कोर्ट में पेश हुए और सभी ने हत्या के इस मामले में गवाही दी । सभी गवाहों के गवाही की आधार पर कोर्ट ने सलीम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

राजस्थान में बिहार, असम और यूपी से आती हैं लुटेरी दुल्हन

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बिहार , असम, और उत्तर प्रदेश से आने वाली कई दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद ही जेवर और कैश लेकर फरार हो जाती है। शादी के समय अक्सर यही डील की जाती है कि अब दुल्हन वापस अपने पीहर नहीं आएगी , लेकिन अक्सर इस तरह की घटनाएं होती है और दुल्हन सब कुछ लेकर फरार हो जाती है।

यह भी पढ़ें-अलवर में 8वीं के छात्र से क्रूरता, प्रिसिंपल समेत 3 टीचर ने बारी-बारी बरपाया कहर

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी