सार

राजस्थान के अलवर जिले में एक आठवीं कक्षा के छात्र को स्कूल स्टाफ द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की घटना सामने आई है। छात्र के पिता ने प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में स्थित बानसूर इलाके में रहने वाला आठवीं का छात्र गौरव को स्कूल वालों ने इतना पीटा कि अब वह स्कूल का नाम सुनते ही कांप उठता है। स्कूल वालों ने उसे मामूली बात पर इतना पीटा कि दस से ज्यादा जगहों पर चोट के निशान हैं। उसके पिता ने प्रिंसिपल समेत तीन टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बानसूर पुलिस इस केस की जांच कर रही है। वहीं इलाके में स्कूल के स्टॉफ और टीचरों के खिलाफ विरोध हो रहा है।

क्लास टीचर ने पीटा, फिर दूसरे विषय के सर ने मारा....

बानसूर पुलिस को गौरव के पिता महेन्द्र ने बताया कि बेटे की विज्ञान विषय की कॉपी कुछ दिन पहले मिस हो गई थी। इस कारण विज्ञान का होमवर्क पेंडिग हो गया था। स्कूल से डांट पड़ी तो बच्चे ने दूसरे विषय की कॉपी में होमवर्क कर लिया और स्कूल में चैक करा लिया। उसे लगा कि टीचर्स उसे शाबासी देंगे कि उसने पूरा होमवर्क देर तक जागकर कर लिया, लेकिन स्कूल जाते ही उसे पीटा गया। पहले क्लास टीचर ने मारा और फिर विषय के टीचर ने पीट दिया।

प्रिंसिपल के पास रोता हुआ पहुंचा तो उसने भी हाथ साफ कर लिया

वह रोता हुआ प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो प्रिसिंपल ने भी बच्चे पर हाथ साफ कर दिए। उन्होनें भी बच्चे को पीट दिया। उसे डंडों से पीटने के साथ ही गाल पर तमाचे जड़े गए। पैरों और गर्दन पर भी चोट के निशान हैं। सभी बच्चों के सामने बच्चे को बेईज्जत किया गया। अब हालात ये हो गए हैं कि वह स्कूल के नाम से ही डर रहा है, जाना तो बहुत दूर की बात है। उधर थानाधिकारी अरुण सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। बच्चे और पिता के साथ ही स्कूल टीचर्स से भी पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें-एक चूक और मौत...जो करोड़ों लोग रोज करते हैं गलती वह करते गिरफ्तार हुए ये 7 लड़के