सार
जयपुर. राजस्थान के अलवर शहर से खबर है। बड़ौदामेव थाना पुलिस ने कल रात सात लड़कों को अरेस्ट किया है। सातों बांध के नजदीक रील बना रहे थे, उसके बाद बांध में नहाने के लिए चले गए। लेकिन इस दौरान पुलिस पहुंच गई और सभी को अरेस्ट कर लिया गया। उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दी है और उनको शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया है।
अलवर जिले में पुलिस का हाई अलर्ट
अलवर जिला एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट किया हुआ है इन दिनों। बांध, तालाब, नदी, सरोवर के आसपास लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा है। बड़ौदामेव थाना इलाके में स्थित मौजा घाट बांध के पास भी पुलिस तैनात थी, लेकिन इस दौरान कुछ लोग वहां नहाने चले गए और वे रील बनाने लगे। पुलिस वहां पहुंची और सभी को पकड़ा गया। उनकी पहचान फरीद, अकरम, राहुल, हाशिम, जाहिद, सलीम और सुनील के रूप में हुई है। सभी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। ये रील बनाने और मौज मस्ती के लिए गहरे पानी के नजदीक चले गए थे।
भरतपुर में 7 दोस्तों की हो चुकी है मौत
दरअसल, नदी, तालाब, बांध के नजदीक लगातार मौतें होने के कारण प्रदेश भर में पुलिस एक्टिव हो गई है। नदी, तालाबों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। भरतपुर में दो दिन पहले ही बाणगंगा नदी में पानी डूबने के कारण सात युवकों की मौत हो गई थी। सभी एक ही परिवार के थे। वे रील बना रहे थे। उधर गंगानगर में भी रील बनाने के दौरान उसी दिन एक कार नदी में गिर गई थी। जिसमें बेटे, पिता और दादा की मौत हो गई थी।
बारिश की वजह से 100 लोगों की मौत
बता दें कि राजस्थान में बारिश का कहर जारी है। कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं, सड़कें तालाब और नदी जैसी नजर आने लगी हैं। आलम यह है कि रेगिस्तान जैसे इलाकों में पानी ने बुरा हाल कर रखा है। अब तक प्रदेश में बारिश की वजह से इस सीजन में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है।