अक्षित को बाहर निकालने के लिए प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है। लेकिन उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल बोरवेल में ही रस्से डालकर उसे बाहर लाने की कोशिश है, अगर कोई परेशानी होती है तो अन्य विकल्प के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।