9वीं कक्षा की छात्रा मरने के लिए तालाब में कूदी, माता-पिता बोले-आप नहीं करें ऐसी गलती

Published : Apr 16, 2024, 03:15 PM IST
Bhilwara

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक नाबालिग छात्रा ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने की कोशिश की। आखिर लोगों ने अपनी सूझबूझ दिखाई और उसको मौत के मुंह से बचा लिया।

भीलवाड़ा. आईआईटी या नीट नहीं बल्कि स्कूली कक्षाओं में ही स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का प्रेशर बढ़ने लगा है। जिसके चलते वह छोटी उम्र में ही तनाव में रहने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला आज राजस्थान के भीलवाड़ा से सामने आया है। जहां साइंस का पेपर खराब होने पर एक नाबालिग छात्रा ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने की कोशिश की।

छात्रा को मौत के मुंह से बचा लाए लोग

सुसाइड करने के लिए वह तालाब में कूदी लेकिन आसपास के लोगों ने उसे कूदते हुए देख लिया। ऐसे में उन्होंने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जिसके चलते उसकी जान बच गई। फिलहाल अभी छात्रा का अस्पताल में इलाज जारी है।पुलिस के अनुसार छात्रा का नाम सेजल उम्र 15 वर्ष है। जिसे गांधी सागर तालाब में कूद कर जान देने की कोशिश की लेकिन वहां आसपास खड़े लोगों ने उसे कूदते हुए देख लिया। ऐसे में 3 से 4 युवक पानी में कूदे और छात्रा को बाहर निकालकर उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

माता-पिता ने बताया कि बेटी डिप्रेशन में थी...

परिजनों के अनुसार साइंस का पेपर होने के बाद छात्रा डिप्रेशन में थी। जो अपने घर से अपनी बहन को लंच बॉक्स देने की बात का करने के लिए थी। लेकिन बीच रास्ते ही उसने ऐसा कदम उठा लिया।ऐसे मामलों में एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि परिजनों को लगे कि उनका बेटा या बेटी डिप्रेशन में है तो उनसे नरमी से पेश आए और उनसे उनकी समस्या पूछने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी