इस गांव में सुबह उठे तो लोगों के उड़ गए होश, सड़क से पेड़ तक जमीन में समा चुके थे...

राजस्थान के बीकानेर जिले के सहजरासर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक से पेड़ और सड़क जमीन में धंस गए। एक बीघा जमीन 40 फीट की सुरंग बन चुकी थी। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि ह क्या हुआ है।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। दरअसल आज यहां के लोग सुबह उठे तो उन्हें गांव में एक खेत की जमीन करीब 40 फीट तक धंसी हुई नजर आई। अब विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे हैं जो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

अचानक धंस गए एक बीघा जमीन

Latest Videos

पूरा मामला बीकानेर के लूणकरणसर इलाके का है। यहां के सहजरासर गांव का एक किसान जब आज अपने खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि उसके खेत की करीब एक बीघा जमीन अंदर धंस गई। कहीं उबड़ खाबड़ जमीन तो कहीं केवल मिट्टी के टीले भी नजर आ रहे थे। उन्होंने देखा कि मिट्टी का भी कटाव हो चुका है।इसके बाद उन्होंने अपने आसपास के लोगों को इस बात की सूचना दी और सभी लोग मौके पर पहुंचे।

अब प्रशासन की टाइगर फोर्स टीम मौके पर

माना जा रहा है कि सोमवार रात को ही यह सब कुछ हुआ। लेकिन पड़ोस में रहने वाले किसी भी शख्स को ऐसी कोई आवाज नहीं सुनाई दी। वहीं जमीन धंसने से वहां से नजदीक गुजर रही सड़क और उसके किनारे लगे पेड़ भी उसमें समा गए। अब प्रशासन की टाइगर फोर्स टीम मौके पर पहुंची है।

इन इलाकों में होते रहते हैं ब्लास्ट

हालांकि माइनिंग जैसे इलाकों में ऐसे ब्लास्ट होते हैं लेकिन बीकानेर क्षेत्र में यह जो घटना हुई है वहां ऐसा कुछ भी नहीं होता। वहां के किस केवल खेती करके ही अपना जीवन यापन करते हैं। फिलहाल अब पूरी जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि यह सब कुछ हुआ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस