क्या राजस्थान में हुई सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश, मुंबई से आई टीम अब रितिक बॉक्सर से करेगी पूछताछ...

सलमान खान के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस राजस्थान आई है। इस मामले में राजस्थान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है।

subodh kumar | Published : Apr 15, 2024 2:29 PM IST

जयपुर. हाल ही में मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर देश भर में सुरक्षा एजेंसी अलग-अलग इलाकों में पूछताछ कर रही है। लेकिन राजस्थान का नाम अब एक बार फिर इस केस में चर्चा में आया है। इस मामले में मुंबई एटीएस की एक टीम में जयपुर में डेरा डाला है।

रितिक बॉक्सर का लेगी रिमांड

जो जयपुर के सोडाला थाने में लॉरेंस गैंग के लिए काम करने वाले रितिक बॉक्सर से पूछताछ करने में लगी हुई है। जिसे बीते साल जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसे अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया गया। लेकिन अब सलमान खान के मामले को लेकर उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है।

रोहित गोदारा से सीधा कनेक्शन

गिरफ्तार होने से पहले रितिक ही पूरी गैंग का एक ऐसा सरगना था जो विदेश में बैठे रोहित गोदारा के सीधे कनेक्शन पर था। हालांकि जी क्लब पर फायरिंग करने के बाद वह नेपाल भाग गया था। लेकिन जब पैसों की कमी आई तो वह वापस इंडिया आया और उसे बॉर्डर इलाके से ही दर दबोच लिया गया।

यह भी पढ़ें: UP : सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पोस्टर की छेड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

विदेश में गैंगस्टर रोहित गोदारा

आपको बता दे कि सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। वर्तमान में इस पूरी गैंग का संचालन मुख्य तौर पर रोहित गोदारा के द्वारा किया जा रहा है। जो विदेश में बैठा हुआ है। इस मामले में बीकानेर सहित राजस्थान के कई जिलों में अब लगातार गैंग के गुर्गों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में 95 लाख से अधिक खर्च करने पर प्रत्याशी के खिलाफ होगी कार्रवाई

 

Share this article
click me!