कॉल गर्ल सप्लाई करने के लिए बनाई फर्जी वेबसाइट, इंस्टाग्राम से निकाली लड़कियों की फोटो और की करोड़ों की ठगी

Published : Oct 21, 2023, 10:02 PM IST
fake sites

सार

राजस्थान में फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉलगर्ल सप्लाई करने का ऑनलाइन बिजनेस कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस गिरोह के दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर से हैरान करने वाली खबर आई है। सोशल मीडिया पर कॉल गर्ल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगों ने 6 महीने में ही 5 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए।‌ पुलिस को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उसने जांच करने के बाद कार्रवाई शुरू की तो बड़ा रैकेट पकड़ा गया।

टोटो एक्स के नाम से एक फर्जी वेबसाइट
उदयपुर पुलिस ने बताया कि इसकी शुरुआत अगस्त में हुई थी। अगस्त में पुलिस को उदयपुर में कुछ लोगों से यह पता चला था कि टोटो एक्स के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनी हुई है। इस वेबसाइट पर कुछ लड़कियों को कॉल गर्ल के रूप में दिखाया गया। यह लड़कियां लोगों को बुलाकर उन्हें ठगती हैं। उनके साथ कुछ लड़के भी मौजूद रहते हैं।

एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भी चलता रहा धंधा 
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके बाद कुछ और लोगों को भी पकड़ा गया। पुलिस को लगा कि अब यह मामला खत्म हो गया लेकिन कुछ दिन बंद रहने के बाद यह वेबसाइट फिर से शुरू हो गई और कई लोग फिर से शिकार हुए। फिर पुलिस ने राकेश मीणा नाम के एक सरगना को पकड़ा जिसने यह वेबसाइट बनाई थी। उसने अंकित नाम के एक आरोपी के बारे में जानकारी दी जो उसका दोस्त था। अब दोनों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने कई बड़े खुलासे किए हैं।

इंस्टाग्राम से सुंदर लड़की की फोटो निकालकर करते थे इस्तेमाल
अंकित ने पुलिस को बताया कि वह और राजेश मिलकर कुछ महीनों से इस तरह का काम कर रहे हैं। वे लोग इंस्टाग्राम आईडी से ऐसी लड़कियों की फोटो निकालते हैं जो देखने में सुंदर हो और जिनका प्रोफाइल काफी समय से चेक नहीं किया गया हो। 

फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था
इन लड़कियों के नाम से इन्होंने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया और उसे ग्रुप में इन लड़कियों की फोटो शेयर की। ग्रुप में ग्राहक को सिर्फ Hi लिखना पड़ता था और उसके बाद उनकी गैंग के लोग ही ग्राहक को लड़की बनकर चैट करते थे।‌ उसके बाद उसके पास उपलब्ध दो या तीन लड़कियों में से किसी एक लड़की को डील फाइनल करते थे। विश्वास जमाने के लिए ऑनलाइन की जगह कैश पेमेंट लेते थे।

दो हजार से 50 हजार तक में करते थे डील
₹2000 से लेकर ₹10000 पर डे या ₹50000 वीकली तक यह लोग डील करते थे और लड़की को अपने साथ लेकर पार्टी के पास पहुंचने थे।‌ वहां दूर से ही पार्टी को लड़की दिखा दी जाती थी और उसे पैसा लिया जाता था।‌ लेकिन उसके बाद असली खेल शुरू होता था ।

पढ़ें फैमिली होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने रेड डाली तो खुला मामला, आरोपी गिरफ्तार

पैसे मिलने के बाद सप्लाई नहीं करते थे लड़की
जब लोग पैसा दे देते थे तो यह लोग उन्हें लड़की सप्लाई नहीं करते थे और मारपीट कर भगा देते थे । बदनामी और शर्म के मारे पीड़ित लोग पुलिस तक नहीं जाते थे और इसी तरह से यह ठग लोगों को ठगते थे ।‌इन्होंने 6 महीने में ही 5 करोड रुपए से ज्यादा कैश कमाया है। इससे लग्जरी गाड़ियां महंगे मोबाइल महंगे कपड़े और विदेशों में मौज की है। पुलिस अब गैंग के तमाम साथियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video
जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत