ट्रेन में नशेड़ी युवकों ने इस आप नेता से की बदतमीजी, ट्वीट कर की शिकायत

आप नेता गायत्री बिश्नोई में ट्रेन में सफर के दौरान राजस्थान में नशेड़ी युवकों के उत्पात की शिकायत ट्वीट कर की। ट्रेन में आरपीएफ सिपाही न होने की शिकायत भी उन्होंने की थी। 

जयपुर। राजस्थान में महिला अपराध को लेकर आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में नाराजगी तो है ही इस बीट प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में भी महिला यात्री खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। इस बार मामला तूल पकड़ता दिख रहा है क्योंकि मामला आम आदमी पार्टी की एक नेता से जुड़ा हुआ है। आप नेता ने ट्वीट कर ट्रेन में शराबियों के अभद्रता करने को लेकर ट्वीट पोस्ट किया है। इसमें ट्रेन में आरपीएफ के ट्रेन में न होने की भी शिकायत की। 

आप नेता ने ट्रेन से पोस्ट कर की शिकायत
आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई ने एक्स पर अपना ट्रेन के अंदर का वीडियो पोस्ट किया है। ट्रेन का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि अब ट्रेन में सफर भी सेफ नहीं रह गया है। महिलाएं ही नहीं आम यात्री भी सुरक्षित नहीं है। रात एक बजे ट्रेन में कुछ अराजक तत्व घुस आए हैं और खुलेआम नशा कर रहे हैं। गंदी गालियां दे रहे हैं जिससे बाकी यात्री भी परेशान हो रहे हैं। ट्रेन में एक भी आरपीएफ जवान नहीं मौजूद है।

Latest Videos

ट्रेन में नशेड़ियों के उत्पात की कंप्लेन की
आप नेता गायत्री ने ट्रेन में तीन नशेड़ियों के उपद्रव का एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि रेलवे सुरक्षा बल को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई में देरी हो रही है। इसके विपरीत रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है। 

आऱपीएफ ने माना नहीं थे ट्रेन में जवान
आरपीएफ ने एक पोस्ट में माना है कि झालावाड़ सिटी से श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में कोई जवान तैनात नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि 5000 पुलिस कर्मियों को फिलहाल चुनाव ड्यूटी में भेज दिया गया है। आरपीएफ ने ये भी कहा कि 20 नवंबर को आधी रात महिला यात्री की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को मदद के लिए भेजा और समस्या का समाधान भी किया। 

तीन आरोपियों को डेगाना स्टेशन पर गिरफ्तार किया
ट्रेन के मकराना जंक्शन स्टेशन से 00:28 बजे प्रस्थान करने के बाद 01:02 बजे डेगाना पहुंचने पर गायत्री बिश्नोई के कोच में आरपीएफ पहुंची और तीनों अपराधियों को आरपीएफ डेगाना स्टेशन पर उतार लिया गया। उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

आप नेत्री ने किया ये ट्वीट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?