
जयपुर। राजस्थान में महिला अपराध को लेकर आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में नाराजगी तो है ही इस बीट प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में भी महिला यात्री खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। इस बार मामला तूल पकड़ता दिख रहा है क्योंकि मामला आम आदमी पार्टी की एक नेता से जुड़ा हुआ है। आप नेता ने ट्वीट कर ट्रेन में शराबियों के अभद्रता करने को लेकर ट्वीट पोस्ट किया है। इसमें ट्रेन में आरपीएफ के ट्रेन में न होने की भी शिकायत की।
आप नेता ने ट्रेन से पोस्ट कर की शिकायत
आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई ने एक्स पर अपना ट्रेन के अंदर का वीडियो पोस्ट किया है। ट्रेन का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि अब ट्रेन में सफर भी सेफ नहीं रह गया है। महिलाएं ही नहीं आम यात्री भी सुरक्षित नहीं है। रात एक बजे ट्रेन में कुछ अराजक तत्व घुस आए हैं और खुलेआम नशा कर रहे हैं। गंदी गालियां दे रहे हैं जिससे बाकी यात्री भी परेशान हो रहे हैं। ट्रेन में एक भी आरपीएफ जवान नहीं मौजूद है।
ट्रेन में नशेड़ियों के उत्पात की कंप्लेन की
आप नेता गायत्री ने ट्रेन में तीन नशेड़ियों के उपद्रव का एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि रेलवे सुरक्षा बल को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई में देरी हो रही है। इसके विपरीत रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है।
आऱपीएफ ने माना नहीं थे ट्रेन में जवान
आरपीएफ ने एक पोस्ट में माना है कि झालावाड़ सिटी से श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में कोई जवान तैनात नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि 5000 पुलिस कर्मियों को फिलहाल चुनाव ड्यूटी में भेज दिया गया है। आरपीएफ ने ये भी कहा कि 20 नवंबर को आधी रात महिला यात्री की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को मदद के लिए भेजा और समस्या का समाधान भी किया।
तीन आरोपियों को डेगाना स्टेशन पर गिरफ्तार किया
ट्रेन के मकराना जंक्शन स्टेशन से 00:28 बजे प्रस्थान करने के बाद 01:02 बजे डेगाना पहुंचने पर गायत्री बिश्नोई के कोच में आरपीएफ पहुंची और तीनों अपराधियों को आरपीएफ डेगाना स्टेशन पर उतार लिया गया। उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
आप नेत्री ने किया ये ट्वीट
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।