राजस्थान में टेरर फैलाने वाला गैंगस्टर पपला गुर्जर मर्डर केस में बरी, हरियाणा कोर्ट ने दी राहत

Published : Nov 24, 2023, 11:39 AM IST
pupla gurjar

सार

राजस्थान में आतंक फैलाने और जेल तोड़कर फरार होने वाले खतरनाक गैंगस्टर पपला गुर्जर को हरियाणा कोर्ट ने मर्डर मामले में बरी कर दिया है। 

जयपुर। जब भी राजस्थान में पपला गुर्जर का नाम जुबान पर आता है तो जेल का वह कांड याद आ जाता है जब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने उसे जेल तोड़कर वहां से फरार करवा दिया था। अब इसी गैंगस्टर को हरियाणा कोर्ट ने एक मर्डर के मामले में बरी कर दिया है। हालांकि इस समय पपला गुर्जर हरियाणा के गुरुग्राम जेल में बंद है जिस पर अभी भी कई मामले चल रहे हैं। पपला गुर्जर का असली नाम विक्रम गुर्जर है।

संदीप फौजी हत्याकांड में पपला को राहत 
कोर्ट के मुताबिक नारनौल के महेंद्रगढ़ रोड पर 23 दिसंबर 2014 को खेतानाथ परिसर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने संदीप फौजी नाम की युवक की हत्या कर दी थी। जब पुलिस ने इस मामले को इन्वेस्टिगेट किया तो उसमें राजस्थान और हरियाणा में अपनी गैंग एक्टिव रखने वाले पपला गुर्जर का नाम सामने आया था।पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट पेश की लेकिन कोर्ट में यह साबित नहीं कर पाई कि पपला गुर्जर इस कांड में शामिल था। इसके चलते पपला गुर्जर को बहस पूरी होने के बाद इस केस में बरी कर दिया गया।

राजस्थान ही नहीं हरियाणा में एक्टिव रखता था गैंग
पपला गुर्जर केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी पहले अपनी गैंग एक्टिव रखता था। करीब 4 साल पहले अलवर की स्थानीय पुलिस और राजस्थान की एक स्पेशल टीम ने पपला गुर्जर को उसकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पपला गुर्जर राजस्थान में फिरौती, डकैती सहित कई अन्य वारदातें कर चुका है। हालांकि ज्यादातर मामले गैंगवार के ही थे।

राजस्थान पुलिस पपला को गिरफ्तार करके जयपुर ले आई थी। उसे हाई सिक्योरिटी से लैस अजमेर जेल में रखा गया था। उस वक्त पपला को लेकर पुलिस इतनी चुस्ती बरत रही थी कि जेल के ऊपर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी।  

पढ़ें  गैंगस्टर मोनू मानेसर को अजमेर से क्यों ले गई हरियाणा पुलिस,यहां देखें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी