चूरू में तेज रफ्तार वाहन से टकराई बारातियों से भरी कार, पांच लोगों की मौत

राजस्थान के चूरू इलाके में शादी समारोह से लौट रहे कार सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।  

चूरू। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार रात देवउठनी एकादशी पर राजस्थान में करीब 50 हजार शादियां हुई हैं। ऐसे में शादी वाले घरों में काफी रौनक देखने को मिली लेकिन इसबीच एक घर में शादी के बाद ही मातम छा गया। यहां देर रात बारात से लौट रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद से शादी की शहनाई की जगह रोते बिलखते परिजनों की चीख पुकार सुनाई दे रही है।

दो वाहनों में आमने सामने टक्कर
हादसे में मरने वालों में सभी चार अलग जिले के रहने वाले हैं और एक अन्य राज्य का निवासी है। घटना राजस्थान के चूरू जिले में होना सामने आया है। चूरू पुलिस ने बताया कि देर रात सरदार शहर इलाके में सड़क हादसा हुआ है। भादासर गांव के पास दो वाहनों की टक्कर होने की बात पता चली है।

Latest Videos

चार ने मौके पर ही तोड़ दिया दम
पुलिस के मुताबिक आमने सामने से आ रहीं दो कारों में जोरदार टक्कर हुई है। दोनों कारों की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक गाड़ी के तो परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया। गाड़ी में सवार अन्य लोगों को राहगीरों, पुलिस और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
शुक्रवार सवेरे एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से चार नजदीक ही दुलसासर गांव के रहने वाले हैं और एक अन्य यूपी का रहने वाला है। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हैं। इनमें से दो की हालत तो बेहद गंभीर है। हादसे से पहले एक कार में पांच लोग सवार थे। सभी शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui