
चूरू। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार रात देवउठनी एकादशी पर राजस्थान में करीब 50 हजार शादियां हुई हैं। ऐसे में शादी वाले घरों में काफी रौनक देखने को मिली लेकिन इसबीच एक घर में शादी के बाद ही मातम छा गया। यहां देर रात बारात से लौट रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद से शादी की शहनाई की जगह रोते बिलखते परिजनों की चीख पुकार सुनाई दे रही है।
दो वाहनों में आमने सामने टक्कर
हादसे में मरने वालों में सभी चार अलग जिले के रहने वाले हैं और एक अन्य राज्य का निवासी है। घटना राजस्थान के चूरू जिले में होना सामने आया है। चूरू पुलिस ने बताया कि देर रात सरदार शहर इलाके में सड़क हादसा हुआ है। भादासर गांव के पास दो वाहनों की टक्कर होने की बात पता चली है।
चार ने मौके पर ही तोड़ दिया दम
पुलिस के मुताबिक आमने सामने से आ रहीं दो कारों में जोरदार टक्कर हुई है। दोनों कारों की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक गाड़ी के तो परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया। गाड़ी में सवार अन्य लोगों को राहगीरों, पुलिस और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
शुक्रवार सवेरे एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से चार नजदीक ही दुलसासर गांव के रहने वाले हैं और एक अन्य यूपी का रहने वाला है। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हैं। इनमें से दो की हालत तो बेहद गंभीर है। हादसे से पहले एक कार में पांच लोग सवार थे। सभी शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।