मिलावटी डीजल की जांच करने गए डीएसएओ के साथ हो गया खतरनाक कांड, घात लगाए बैठे गुंडों ने कर दिया बुरा हाल

राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मिलावटी डीजल की जांच करने गए अधिकारियों पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने सिर पर हमला कर घायल कर दिया। जहां गंभीर हालत में उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

अजमेर (ajmer news). अजमेर में पिछले कुछ समय से बायोडीजल का नकली माल बेचा जा रहा है । केरोसिन और ऑयल को मिलाकर बनाए जा रहे इस डीजल का इस्तेमाल करने से लोगों के वाहनों में समस्या आ रही है। इसकी सूचना कुछ सप्ताह पहले रसद विभाग के अधिकारियों को दी गई तो उसके बाद से पिछले 1 महीने में अजमेर में तीन बार रसद विभाग ने छापे मारा मारे । आज सवेरे भी रसद विभाग की टीम को नकली डीजल की जानकारी मिली । टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से तैयार गुंडों ने रसद विभाग के अधिकारियों को बुरी तरह पीट दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है। मारपीट करने के बाद से आरोपी फरार हैं। मामले की जांच मांगलियावास पुलिस थाना कर रही है।

नकली डीजल पकड़ने गई टीम पर हुआ हमला

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि केसरपुरा चौराहे के नजदीक हाईवे पर एक होटल के बाहर आज सवेरे जिला रसद अधिकारी यानी डीएसओ विनय कुमार को बदमाशों ने पीट दिया । विनय कुमार को सूचना मिली थी कि होटल के नजदीक नकली डीजल की सप्लाई की जा रही है और डीजल के ड्रम उतारे जा रही हैं। इसकी सूचना पर विनय कुमार अपनी टीम के तीन अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही वे लोग अपनी गाड़ी से उतरे वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ ने लाठी-डंडों से पीटा तो कुछ ने पथराव कर दिया ।

गंभीर घायल अधिकारी को एडमिट करना पड़ा

मारपीट मैं घायल होने के बाद जैसे-तैसे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 3 में से 2 को छुट्टी दे दी गई है , जबकि जिला रसद अधिकारी विनय कुमार की हालत गंभीर है। उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांगलियावास थाने के थाना अधिकारी जितेंद्र ताडा ने बताया कि मारपीट करने वाले चार से पांच बदमाशों को चिन्हित किया गया है। हम उनकी तलाश कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले 1 से डेढ़ महीने के दौरान गैस रिफिलिंग और नकली डीजल के मामले राजस्थान के अजमेर जिले से कई बार सामने आए हैं।


इसे भी पढ़े- उमेश पाल हत्याकांड: 'जिस दिन मरवाऊंगा, 15 दिन तक नेशनल टीवी पर खबरें चलेंगी' अतीक ने जो कहा वही किया, 2016 में भी करवाया था हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result