दूसरी जाति की लड़की से लव मैरिज का विरोध कर रहा था जीजा, गुस्साए साले ने कर दिया खतरनाक काम, देखिए VIDEO

Published : Mar 17, 2023, 12:48 PM IST
क्राइम

सार

राजस्थान के जोधपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां व्यक्ति ने पहले खुद इंटरकास्ट मैरिज कर ली पर जब उसके साले ने उनकी बहन से शादी की तो विरोध करने लगा। इसके चलते गुस्साए साले ने अपने जीजा को मारने का किया प्रयास। देखिए शॉकिंग वीडियो।

 

जोधपुर (jodhpur news).राजस्थान के जोधपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने खुद ने तो दूसरी जात की लड़की से शादी कर ली लेकिन जब उसी लड़के के साले ने अपने जीजा की बहन से शादी की तो उसी जीजा ने अपने साले की शादी का विरोध किया। बदले में साले ने जान से मारने के लिए जीजा पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यह पूरी घटना फांसी लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

2 साल से जीजा साले के बीच चल रहा था विवाद

दरअसल जोधपुर के नगर पालिका रोड के रहने वाले शिवम व्यास और मनोज सोनी के बीच यह विवाद था। साल 2021 की बात है जब शिवम ने अपने जीजा मनोज की चचेरी बहन चांदनी से शादी कर ली। हालांकि यह शादी इतनी आसान नहीं थी मनोज ने इसका काफी विरोध किया जिसके बाद शिवम और चांदनी दोनों ने घर से भाग कर शादी की। इस दिन के बाद से ही मनोज और शिवम में विवाद चल रहा था।

गाड़ी से कुचलने की कोशिश की

इसी बीच विवाद के दौरान मनोज ने शिवम के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दी। जिसमें मनोज ने बताया कि शिवम को शादी के बाद से ही उससे परेशानी हो रही थी। ऐसे में मौका पाकर उसने गाड़ी से हमला कर दिया। हालांकि यह हमला उसके घर के पास हुआ। थाने में दी शिकायत में बताया कि उस दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी में 2 लोग सवार थे। जिन्होंने मनोज को कुचलने का प्रयास किया, जिसमें उसके हाथ पांव समेत गिरने की वजह से शरीर के अन्य जगहों में घाव हो गए है। हालांकि पड़ोसी चंपालाल और पवन की वजह से वह बच गया जिन्होंने तुरंत ही उसे हॉस्पिटल पहुंचा दिया।

पुलिस को दी शिकायत में मनोज ने बताया है कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान भी करीब 3 बार शिवम ने उसके घर के बाहर चक्कर काटे। लेकिन वह कुछ समझ नहीं पाया। मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मेरी शिवम से कोई दुश्मनी नहीं है मेरे साथ न्याय होगा। पुलिस फरार हुए साले की तलाश में जुटी है।

इस तरह साले ने जीजा को कुचलने का प्रयास…

इसे भी पढ़े- बिहार में कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला, पिता को मारने की कोशिश, वजह जान हर कोई हैरान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट