पुलिस को लगा जैकपॉटः ड्रग डीलिंग कर रहे 007 गैंग के बदमाश धराए, चर्चित राजू ठेहट मर्डर को लेकर दोनो ने किया बड़ा खुलासा

Published : Mar 17, 2023, 01:36 PM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 01:39 PM IST
crime

सार

राजस्थान में बढ़ते अपराध को प्रदेश पुलिस कंट्रोल करने में लगी है। इसके चलते अब ऐसे सबसे बड़े 007 गैंग के 2 गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस को देखकर दोनो ने भागने की नाकाम कोशिश की। इनसे पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान पुलिस ने सबसे बड़ा गैंगस्टर पकड़ा है। उसे जोधपुर पुलिस ने दबोचा है और देर रात उसे और उसके एक साथी को उठाया है। पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है। राजस्थान में वर्तमान में जो बड़ी गैंग एक्टिव है उनमें से अधिकतर के सरगना या तो मार दिए गए हैं या फिर जेल में है। उसके बाद इस गैंग के सरगना की तलाश थी। उसे आखिर पकड ही लिया गया। गैंग का नाम है 007 गैंग और पकडे गए गैंगस्टर का नाम है राजू मांजू... जो कि गैंग का सरगना है। उसके साथ उसके साथी राजेश सिहाग को भी पकड़ लिया है। दोनो पर दर्जनों केस दर्ज हैं और दोनो का ही राजू ठेहट मर्डर केस से भी संबध है।

करोड़ों की ड्रग डील कर रहे थे बदमाश, पड़ गई पुलिस की नजर

जोधपुर की लोहावट पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात उसे जम्भेश्वर नगर से पकड़ लिया गया। वह एमडी ड्रग्स का तस्कर था और बड़ा गैंगस्टर था। राजू मांजू पर इनाम भी था। पुलिस को देर रात सूचना मिली की जम्भेश्वर नगर में स्थित एक गौशाला के पास बाइक पर दो बड़े बदमाश खड़े हैं जो किसी का इंतजार कर रहे हैं । पुलिस वहां पहुंची तो दोनो ने पुलिस को देखकर दौड़ लगा दी। पुलिसवालों ने दोनो को घेरकर पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि दोनो एमडी ड्रग्स की डील के लिए आए थे। उनके पास तीन करोड़ रुपए कीमत से ज्यादा एमडी ड्रग का माल भी जब्त किया जा चुका था।

राजू ठेहट की हत्या के लिए हथियारों की डील की थी

राजू और सिहाग के बारे में ये भी जानकारी मिली थी कि दोनो ने राजू ठेहट की हत्या करने वाले आरोपियों से भी संपर्क थे। इन दोनो ने उनके साथ मिलकर हथियारों की डील भी की थी। पुलिस ने बताया कि राजू मांजू पर दर्जनों केस हैं। वह जिले का टॉप मोस्ट वांडेड क्रिमिनल है।

इसे भी पढ़े- गैंगस्टर की सरेआम धमकी: राजू ठेहट को हमने 25 गोलियां मारी, अब तुझे 50 मारूंगा, कल का सूरज नहीं देख पाएगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद