
अजमेर (ajmer News). राजस्थान के अजमेर शहर से बड़ी खबर है। एक आईपीएस अफसर को अपनी फेयरवेल पार्टी में अपने स्टाफ के साथ शराब पीना और हंगामा करना और होटल स्टाफ से मारपीट करना महंगा पड़ गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया और होटल स्टाफ एवं राजपूत समाज ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला अजमेर से जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा तो मंगलवार को DGP ने 3 पुलिसकर्मियों के ऊपर एक्शन लिया है। तीनों कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल हैं। पूरा मामला अजमेर शहर के गेगल थाना इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट कम होटल का है।
अजमेर के गंगवाना हाइवे पर आईपीएस ने मचाया हंगामा
दरअसल 11 जून की रात करीब 2:00 बजे आईपीएस सुशील विश्नोई अपने कुछ साथियों के साथ गंगवाना हाईवे पर स्थित होटल मकराना राज में आए थे। वहां वे लोग शराब पी रहे थे, तो होटल स्टाफ ने शराब पीने से मना किया था, कहा था सर यहां पर शराब पीना अलाउड नहीं है। इस पर आईपीएस और उनके साथियों ने होटल स्टाफ से धक्का-मुक्की की। होटल स्टाफ ने भी हाथापाई कर डाली। बाद में आईपीएस वहां से सीधे नजदीक ही स्थित गेगल पुलिस थाने में गए, वहां से थाने के चार से पांच पुलिसकर्मियों को अपने साथ लिया और वापस होटल में आए। होटल में आने के बाद स्टाफ क्वार्टर्स में से स्टफ को बाहर निकाला और लाठियों से बुरी तरह पीटा गया।
होटल मालिक ने अजमेर जिला एसपी को मामले दी शिकायत
होटल में हुई वारदात की जानकारी जब होटल के मालिक महेंद्र सिंह को लगी तो वे वहां पहुंचे। पता चला कि चार-पांच स्टाफ के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि पुलिसकर्मी ही मारपीट कर रहे हैं और आईपीएस अफसर के साथ ही लोग आए हैं तो होटल मालिक ने इसकी जानकारी एसपी अजमेर चुनाराम जाट को दी, लेकिन एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
होटल के पिटाई का वीडियो वायरल होते ही डीजीपी ने लिया एक्शन
सोमवार देर रात इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय तक पहुंची तो डीजीपी मिश्रा ने सभी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी एएसाई रुपाराम , सिपाही गौतम और सिपाही मुकेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है । इसके अलावा IPS सुशील विश्नोई के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू कर दी गई है । एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ को यह जांच दी गई है ।
आईपीएस अफसर सुशील विश्नोई को मिली थी नई जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के 15 नए जिलों के लिए आईपीएस अधिकारियों को पहली बार नियुक्त किया था। उन्हें जिलों का प्रभार सौंपा गया था। इस लिस्ट में आईपीएस सुशील विश्नोई को भी नई जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि इस प्रमोशन का जश्न मनाने के लिए ही सुशील विश्नोई अपने कुछ साथियों के साथ होटल में गए थे और प्रतिबंधित जगह पर शराब पार्टी कर रहे थे, उसके बाद यह सारा फसाद हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।