रुला देने वाली आपबीती: चुडै़ल-डायन बोलकर रातभर कहर ढाता रहा पति, गर्म चिमटे से दिए जख्म

राजस्थान के चूरू शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी को डायन, भूतनी और चुड़ैल होने जैसे आरोप लगा कर अधमरा होने तक पीटता रहा। इतने पर भी उसे चैन नहीं मिला तो गर्म गर्म चिमटा भी दाग दिया। रातभर अत्याचार करने के बाद सुबह हुआ फरार।

चूरू (churu News). राजस्थान के चूरू जिले से हैरान करने वाली खबर है। पत्नी को डायन और भूतनी बताते हुए पति ने पत्नी को अधमरा होने तक पीटा। उसके शरीर में कई जगहों पर गर्म चिमटे से जला दिया। गंभीर घाव होते गए, वह दर्द से रोती बिलखती रह गई लेकिन पति नहीं माना। पूरी रात अत्याचार करता चला गया। सवेरे पति घर से फरार हो गया तब जाकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस और महिला के परिवार को दी गई। मामला सुजानगढ़ इलाके का है।

चूरू में महिला को चुड़ैल, डायन बता रातभर पीटता रहा पति, दाग दिया गर्म चिमटा

Latest Videos

दरअसल चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के गोपालपुरा गांव में एक रहने वाली गीता देवी की करीब तीस साल की हैं। उसकी शादी बारह साल पहले शेरा नाम के व्यक्ति से हुई थी। गोपालपुरा गांव उसका पीहर है। आए दिन पति मारपीट करता। वह शराब पीने का आदी है। दो दिन पहले शाम को पति शराब पीकर पहुंचा। उसने बुरी तरह से गीता से मारपीट की और उसे बांध दिया। उसके बाद कहने लगा तेरे में जो चुडैल बैठी है आज उसे बाहर निकालना है। इतना कहकर उसने गीता का मुंह कपडे से बांध दिया। फिर उसके पेट और पीठ एवं जांघ पर गर्म चिमटे से सात आठ बार जला दिया।

चूरू की गीता की दर्दनाक आपबीती ला देगी आंसू

सवेरे जब पति घर से भागा तो वह जैसे तैसे बाहर निकली। पड़ोसियों की मदद से अपने पीहर पहुंची और वहां से महिला थाने गई। महिला थाने में उसकी शिकयत दर्ज की गई और अब पति के खिलाफ मंगलवार के दिन केस दर्ज कर लिया गया है। इस बीच पुलिस ने गीता का मेडिकल भी कराया है। गीता ने पुलिस को बताया कि पांच छह साल से अक्सर पति मारपीट करता और मुझ में चुडैल बताता... लेकिन कभी गर्म चिमटा नहीं लगाया। अब तो उसने सीमा लांघ दी। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- देर रात घर आए पति ने पत्नी को पीटा फिर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, मासूम बेटी ने बताई पिता की हैवानियत

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh