हाय री जमीन: जिस ताउू ने भतीजे को बचपन में गोद में खिलाया उसे ही मार दी गोली, खून से सन गया खेत

राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जमीन विवाद के चलते ताऊ ने अविवाहित भतीजे को गोली मार दी। गोली पीड़त के प्राइवेट पार्ट में लगी। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अजमेर (Ajmer). जमीन के लिए तलवारें चलीं, हथियार उठे, खून के रिश्तों ने एक दूसरे पर हमला किया, लोग जेल गए लेकिन जमीन का यह झगड़ा बदस्तूर जारी है। राजस्थान में हर रोज दर्जन भर से ज्यादा केस दर्ज होते हैं जमीन के झगड़ों के। इन्ही झगड़ों में एक और मामला है जो अन्य झगड़ों की तुलना में बड़ा है। मामला अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्र है। जिस भतीजे को ताउु ने गोद में खिलाया जमीन के लिए उसी भतीजे को गोली मार दी। गोली भी ऐसी जगह पर लगी जिससे भतीजे का वंश ही खत्म होने का खतरा पैदा हो गया। मामले की जांच ब्यावर पुलिस कर रही है।

जमीन विवाद को लेकर ताऊ से चल रहा था झगड़ा

Latest Videos

दरअसल ठिकराना महेंद्रतान गांव में रहने वलो हमीद मेहरात और उसके ताउु बागा मेहरात में काफी समय से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। दोनो परिवारों में इस पुश्तैनी जमीन को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी और हाथापाई हो चुकी। पुलिस ने बताया कि गुरूवार शाम ताउु बागा मेहरात हमीद और खुद के खेत के बीच में पड़ी बजरी को उठवा रहा था और इसे बेच रहा था। बजरी को बेचने के मसले में पहले भी कहासुनी हो चुकी थी और कल फिर से कहासुनी हो गई। इस पर ताउु बागा मेहरात घर से दुनाली बंदूक ले आया।

भतीजे के उकसाने पर भड़क गए ताऊ, मार दी गोली

उधर भजीता हमीद मेहरात ताऊ को शांत करने की जगह उसे उकसाने लगा और वीडियो बनाने लगा। उसने ताऊ को उकसाया तो आरोपी ने गोली मार दी। हमीद बचने के लिए साइड में हुआ तो एकदम सीधे प्राइवेट में जा धंसी। मौके पर खून ही खून हो गया। हमीद का फोन हाथ से गिर गया और वह दर्द के मारे बिलबिलाने लगा। बाद में उसके परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। उसे देर रात अजमेर जिले के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई हैं। देर रात तक गोली बाहर नहीं निकाली जा सकी थी। इस बीच ताऊ फरार चल रहा हैं। जमीन के झगड़े में अब एक पक्ष अस्पताल में भर्ती है, दूसरा पक्ष फरार है और जमीन वहीं की वहीं खड़ी है।

इसे भी पढ़े- वैलेंटाइन डे की रात को पति ने सुसाइड करने से पहले इस खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina