खुशियों को लगा गृहण: दूल्हे के सामने नाच रहे थे बाराती...तभी हुआ कुछ ऐसा की 3 लोगों की हो गई मौत

Published : Feb 23, 2023, 03:26 PM ISTUpdated : Feb 23, 2023, 03:27 PM IST
shivpuri news road accident  bullero car ran over many people and  Three people died

सार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिल में शादी की खुशियों के बीच उस वक्त मातम पसर गया जब दूल्हे के सामने नाच रहे बारातियों को एक बोलेरो कार ने कुचल दिया। जिसमें तीन बाराती की तो मौत हो गई और 7 युवक घायल भी हुए हैं।

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां शादी में बारात लगने के दौरान नाच रहे बारातियों के बीच अचानक तेज रफ्तार में बोलेरो घुस गई। जिसमें गाड़ी ने करीब दर्जनभर लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं 7 युवक गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खुशियों के जश्न में मौत का मातम

दरअसल, यह हादसा शिवपुरी जिले के खातोरा गांव में बुधवार देर रात हुआ। यहां के निवासी रामभान कुशवाह की बेटी सुरभि की शादी थी। जहां गुना जिले से बृजेश कुशवाह का बेटा आशिक बारात लेकर पहुंचा था। सभी बाराती दूल्हे के आगे डांस करते हुए बारात लगा रहे थे। इसी दौरान एक बाराती ने बोलेरे को स्टार्ट छोड़ नाचने लगा। तभी दूसरा बाराती ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी चलाने लगा और बोलेरो बारातियों को कुचलते हुए चली गई। तीन की जान चली गई तो कई घायल हो गए।

पुलिस मामले की जांच में जुटी...

मामले की जांच कर रहे इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि हादसे में मृतक लोगों की पहचान कर ली गई है। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिस युवक ने नशे में बोलेरो बारात में घुसाई थी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने मृतकों और घायलों की पहचान

1.पुरुषोत्तम कुशवाह पुत्र ख्याली कुशवाह (30) निवासी श्यामपुरा

2. मनीष कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह (23) की मौत हो गई।

3. एक युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई

ऐसा ही खुशियों के बीच मातम वाला हादसा कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के सिंगरौली में गुरुवार को हुआ था। जहां बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई थी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा घायल हो गए थे। हालांकि यह घटना उस वक्त हुई जब बारात घर वापस लौट रही थी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट