
बाडमेर. राजस्थान के बाडमेर जिले में दूल्हे की बारात जानी थी। घर में सब तैयारियां पूरी हो चुकी थी, वधु पक्ष वाले बारात और दूल्हे का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दूल्हा नहीं आया। बताया जा रहा है कि वह राजस्थान ही नहीं पहुंच सका और 22 फरवरी को होने वाली शादी रद्द कर दी गई। इस मामले में राजस्थान के बाडमेर जिले में रहने वाले दूल्हे के परिवार ने अब मुंबई में केस दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस दूल्हे को तलाश कर रही है।
मुंबई से लेकर राजस्थान तक तलाश जारी
दरअसल बाडमेर जिले का निवासी रेवताराम पिछले दो तीन सालों से काम के सिलसिले मे साउथ अफ्रीका था। परिवार ने उसे लड़की पसंद कराने के बाद 22 फरवरी को उसकी शादी तय कर दी थी। परिवार में एक महीन से शादी की तैयारियां चल रही थी। रेवताराम को 17 फरवरी को बाडमेर पहुंचना था। इससे पहले 16 फरवरी को उसे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इथोपियन एरयलाइंस से 16 फरवरी को वह मुंबई एयरपोर्ट तक तो पहुंच गया लेकिन वहां से बाहर नहीं निकला। एयरपोर्ट के आसपास से ही वह कहीं लापता हो गया। परिवार उसका इतंजार करता रहा, लेकिन वह नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ग्रेटर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
फ्लाइट से तो उतरा-लेकिन एयरपोर्ट से हुआ गायब
बाडमेर निवासी परिवार ने बताया कि सब कुछ तय था और हम उसे लेने के लिए मुंबई भी चले गए थे। वहां एयरपोर्ट पर कई घंटों इतंजार किया लेकिन रेवताराम से मुलाकात नहीं हुई। वह एयरपोर्ट से बाहर ही निकलता हुआ ही दिखाई नहीं दिया। अब पुलिस के अलावा परिवार के लोग भी उसकी तलाश कर रहे हैं। उधर बाडमेर में दुल्हन पक्ष के लोग भी इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल शादी रद्द हो गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।