शादी में हलवाई का सबसे अहम रोल होता है। क्योंकि वही तो तरह-तरह के पकवान बनाकर खिलाता है। लेकिन राजस्थान के सीकर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां खाने के लेकर हलवाई और दुल्हन के पिता की बहस हो गई। हलवाई ने मारपीट करते हुए आग लगा दी और भाग गया
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से हैरान करने वाली खबर है। बेटी की शादी मे एक सरकारी शिक्षक के साथ हलवाई और उसके स्टाफ ने जो किया वह शायद ही कभी किसी ने किया होगा। एक तो हलवाइ देर से आया, उसने खाना बहुत कम बनाया, इसका विरोध किया गया तो उसने आग लगा दी और मारपीट कर दी। मामला सीकर जिले के शास्त्री नगर थाने में दर्ज कराया गया है।
शादी में खाने की बात को लेकर हुआ जमकर बवाल
पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी शिक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ने करीब एक महीने पहले हलवाई बुक कर लिया था। बेटी की शादी और शादी के अलावा अन्य कामों के लिए धोद निवासी कालू हलवाई उर्फ समुंद्र सिंह को एडवांस भी दे दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी हलवाई ने समय पर काम नहीं किया। मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी को बारात आनी थी और तय समय पर बारात आ भी गई। लेकिन खाना ही तैयार नहीं था। एक तो स्टाफ लेट आया उपर से न तो सब्जी बनाई और न ही समय पर मिठाई तैयार की। जो खाना बनाया वह भी जल्दबाजी में ऐसा बनाया कि उसे फेंकना पडा।
दुल्हन की मां को मारकर भाग गए हलवाई
इस पर जब समुद्र सिंह और उसके स्टाफ को टोका तो उन्होनें मारपीट शुरू कर दी। मैरिर्ज गार्डन के जिस कमरे में खाना बनाया जा रहा था वहां पर आग लगा दी और खाद्य सामग्री को जलाकर नष्ट कर दिया। ऐसे में मेहमानों ने रोकने की कोशिश की तो उनको भी पीटा। मारपीट की इस घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस को बुधवार को इस मसले में शिकायत दी गई और अब केस दर्ज कर लिया गया है।