
अजमेर. राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव होने में 3 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। करीब 1 महीने बाद आचार संहिता लग सकती है। वहीं कांग्रेस ने जहां इस बार सबसे पहले प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की बात कही है। इसी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां के इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन ले रहे हैं। इसके लिए बकायदा हर विधानसभा में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस के लिए यह कार्यक्रम ही अब विवाद बनते जा रहे हैं।
जब टिकट के लिए भिड़ गए दो कांग्रेसी नेता
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आया है। यहां भी विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वाले दो नेताओं के गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। करीब 5 मिनट तक चली इस लड़ाई के बाद आसपास में मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया।
इतनी मारपीट हुई की सोने की चेन तोड़ दी
दरअसल यह विवाद आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव बंसल के समर्थकों के बीच हुआ। मामले में बंसल का कहना है कि दूसरे गुट के लोग केवल निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। उन्हें पार्टी से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राठौड़ गुट के लोगों ने उनके बेटे प्रशांत के साथ पहले तो मारपीट की और फिर उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन भी तोड़ ली।
पुलिस थाने तक जा पहुंचा नेताओं का विवाद
वहीं मामले में धर्मेंद्र राठौड़ के समर्थकों का कहना है कि वह तो अपने पक्ष की ओर से आवेदन देने के लिए आए थे और वह कार्यक्रम में पीछे की तरफ बैठे थे इसी दौरान बंसल गुट के लोगों ने उनके साथ पहले तो बहस करना शुरू किया और फिर मारपीट पर उतारू हो गए घटना में उनके गुट के लोगों के भी चोट आई है। फिलहाल दोनों की ओर से पुलिस में शिकायत भी दी गई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी।
देखिए टिकट के लिए बदमाशों की तरह भिड़े कांग्रेसी नेता़
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।