अजमेर उर्स के दौरान अचानक विवादों में आ गई 27 साल की यह महिला अफसर, सोशल मीडिया पर पारा चढ़ रहा, पढ़े पूरी खबर

अजमेर (Ajmer).बीते दिनों राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सालाना उर्स हुआ। इस उर्स में विश्व के 15 अलग.अलग देशों से जायरीन जियारत करने के लिए आए। लेकिन उर्स के बाद एक महिला पुलिस अफसर विवादों में आ चुकी है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 2, 2023 5:52 AM IST
18

अजमेर में हुए 811 वें उर्स में इस बार छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो पुलिस ने इस उर्स के दौरान काफी अच्छी व्यवस्था संभाले रखी। दरगाह में नारेबाजी के अलावा अन्य कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई।

28

पुलिस की अलर्टनेस ने भले ही किसी बड़ी घटना को नहीं होने दिया लेकिन अब एक महिला अफसर के सोशल मीडिया पोस्ट के चलते जरूर बवाल हो गया है। लोग इस पोस्ट पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

38

 इस महिला पुलिस अफसर का नाम है आरपीएस मेघा गोयल। जो वर्तमान में डीएसपी है। दरअसल मेघा गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। ड्यूटी से लेकर ट्रैवलिंग और अन्य एक्टिविटी की फोटो वीडियो वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

48

हाल ही में उर्स के दौरान उनकी ड्यूटी अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के पास लगी। मेघा गोयल ने दरगाह के बाहर खड़े होकर एक फोटो खिंचवाई और एक भीड़ का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया।

58

 जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया कि आईना ए अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखता हैए जर्रा जर्रा आशिक ए ख्वाजा नजर आता है। हर ख्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक।

68

यह केवल इतनी सी पोस्ट ट्विटर पर इतनी ज्यादा ट्रोल हुई कि धर्म के कुछ ठेकेदारों ने तो इतनी आपत्तिजनक कमेंट्स की। जिनमें  गालियां तक लिखी हुई थी।

इसे भी पढ़े- अजमेर स्थित दरगाह से सामने आई बड़ी खबरः वहां जाने का है मन, तो पढ़े ये खबर और हो जाए सतर्क

78

 हालांकि धीरे.धीरे उनके समर्थन करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो गई। एक शख्स ने तो ट्वीट कर लिखा है कि ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाए रखें। यह ख्वाजा का दर है वह दर है जो हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब की तस्वीर दुनिया को दिखाता है।

88

ईश्वर इस देश में अमन सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें। बरहाल इस बारे में डीएसपी मेघा गोयल का कहना है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या कहता है। वह तो पूरे जोश के साथ अपनी ड्यूटी करती रहेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos