तो क्या राजस्थान भाजपा में कुछ बड़ा होने वाला है, अभी भी धरने पर बैठे है MP किरोड़ी लाल मीणा

Published : Jan 30, 2023, 06:48 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान भाजपा जल्द ही कुछ बड़ा करने वाली है। अशोक गहलोत सरकार ने इसकी टोह लेने की कोशिश की है, लेकिन सरकार को मन मुताबिक परिणाम नहीं मिले हैं। चर्चा यह है कि इस बारे में दिल्ली भाजपा तक भी जानकारियां पहुंच रही है।

PREV
18

दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा 7 दिन से जयपुर के आगरा रोड पर स्थित चंद्र महल मैरिज गार्डन के बाहर सड़क पर तंबू लगाकर बैठे हुए हैं।  2 दिन से हुई बारिश भी उनके तंबू नहीं उखाड़ सकी। भरी सर्दी में भी किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर बैठे रहे।

28

किरोड़ी लाल मीणा इस बार राजस्थान सरकार से सीबीआई जांच की मांग चाहते हैं, उनका कहना है कि पेपर लीक मामले में सरकार के मंत्री और अफसर भी शामिल है। ऐसे में इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराना जरूरी है। उन्होंने विधानसभा को घेरने की कोशिश की लेकिन पुलिस अफसरों ने उन्हें रोक लिया।

38

उसके बाद से ही लगातार वे धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। इन 7 दिनों में से पिछले 3 दिन की बात की जाए तो सांसद किरोडी लाल मीणा से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और नेताओं ने लाइन लगा दी है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं ।

48

 7 दिन के दौरान अशोक प्रणामी , राजेंद्र राठौड़ , पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा , भाजपा से पूर्व मंत्री अलका सिंह,  गुर्जर , उप महापौर पुनीत करनावत,  पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा समेत दर्जनों नेता और पूर्व मंत्री सांसद किरोड़ी लाल मीणा के पक्ष में आ चुके हैं ।

58

2 दिन पहले तो हरीश मीणा जो कि कांग्रेस से विधायक हैं, वह भी किरोडी लाल मीणा के पास पहुंचे और उनको कहा कि युवाओं की लड़ाई में वह भी उनके साथ है। पिछले 3 दिन में भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं में से अधिकतर ने अपना समर्थन सांसद किरोडी लाल मीणा के धरने प्रदर्शन को दिया है।

68

उधर राजस्थान में आज से फिर विधानसभा शुरू हो चुकी है।  पिछले 5 दिन तक लगातार अवकाश के बाद आज फिर से विधानसभा में दंगल शुरू हो गए हैं।  भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरों पर आरोप मढ़ना शुरू कर चुके हैं। विधानसभा में भी पेपर लीक की गूंज सुनाई दी जा चुकी है।

78

लेकिन अब किरोड़ी लाल मीणा जो करने वाले हैं उसकी गूंज सबसे बड़ी होने वाली है।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद नजदीकी से इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे हैं । भाजपा में चर्चा यह भी है कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा की साख और युवाओं में उनकी पैंठ के बारे में दिल्ली के नेताओं तक बात पहुंच चुकी है। 

88

चर्चा यह भी चल रही है कि दिल्ली  केंद्रीय नेतृत्व में सांसद किरोडी लाल मीणा को बड़ा पद दिया जा सकता है । अगर ऐसा होता है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ना तय है।

इसे भी पढ़े- 5 दिन से सड़क पर बैठे हैं BJP एमपी किरोड़ी लाल मीणा, अब क्या करने वाले हैं ये काम

Recommended Stories