सार
राजस्थान में हुए आरपीएससी पेपर लीक मामले में विपक्ष की सीबीआई मांग पर मौजूदा कांग्रेस सरकार ने मना कर दिया इसके चलते पिछले 5 दिनों से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे है। समस्या का समाधान नहीं होने पर अब करने वाले है ये काम। पढ़े पूरी खबर।
जयपुर (jaipur). भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार की नाक में साल की शुरुआत से ही दम करना शुरू कर दिया है। 5 दिन पहले वे दौसा जिले से हजारों की संख्या में भीड़ लेकर जयपुर कुच करने आए थे, लेकिन उन्हें जयपुर में एंट्री करने से पहले ही आगरा रोड पर रोक दिया गया। उसके बाद उन्होंने वहीं पर धरना शुरू कर दिया। वह अपने कई समर्थकों के साथ जयपुर के आगरा रोड पर चंद्र महल गार्डन के नजदीक टेंट और तंबू लगाकर सर्दी में ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले तीन-चार दिन से भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकला है। ऐसे में अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ी तैयारी कर ली है। मौके पर ही पुलिस का भी इंतजाम जारी है।
पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की कर रहे मांग
दरअसल किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान में हो रहे पेपर लीक प्रकरणों की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने विधानसभा में सीबीआई जांच कराने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में अब बीजेपी के नेता, राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ मिलकर बड़ी तैयारी कर रहे हैं। पिछले 5 दिन से गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन करने वाले सांसद अब गुपचुप बड़ी रणनीति बना रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार से शुरू होने वाली विधानसभा के दौरान फिर से विधानसभा कूच किया जा सकता है। ऐसे में युवाओं को मोबाइल फोन पर लगातार संदेश भेजे जा रहे हैं।
आखिर चाहते क्या है सांसद किरोडी लाल मीणा
सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि राजस्थान में पिछले कुछ सालों में 16 बड़ी सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं । कुछ परीक्षाएं रद्द कर दी गई है और कुछ को बेवजह ही सरकार द्वारा रोके रखा है, उनके परिणाम जारी नहीं किए गए हैं । ऐसे में करीब 1 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार परेशान है। परीक्षाओं के परिणाम नहीं आने के कारण वे ओवर एज हो रहे हैं और अगली परीक्षाओं में भी नहीं बैठ पा रहे हैं। हाल ही में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से तो सांसद किरोड़ी लाल मीणा बेहद हमलावर हो गए हैं। वे इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराना चाहते हैं । उनका कहना है कि इस पेपर लीक कांड में तो सरकार के कई अफसर और मंत्री तक मिले हुए हैं ।
अब आपको बताते हैं कि सांसद ने यही समय क्यों चुना
दरअसल किरोड़ी लाल मीणा, मीणा समाज के बड़े नेता हैं। उनकी एक आवाज पर हजारों की संख्या में यूथ और उनके परिवार के लोग जमा हो जाते हैं। ऐसे में वे राजस्थान से एक बड़ा विकल्प बन सकते हैं, मीणा समाज को सरकार में लाने के लिए। यही कारण है कि केंद्रीय मंत्रालय में भी मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उनको बड़ा पद देने की भी चर्चा चल रही है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम राजस्थान में पहले ही घोषित कर दिया गया था।
इस कार्यक्रम से पहले सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर से केंद्र को अपनी ताकत दिखाई है। इसके बहुत हद तक कयास लगाए जा रहे हैं कि सांसद किरोडी लाल मीणा को इस बार कुछ बड़ा मिलने की संभावना है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर शुरू हुआ बड़ा बवाल: MP मीणा के साथ बीच सड़क धरने पर बैठे हजारों युवा