अजमेर में बेजुबान के साथ बेरहमीः डीजे की धुन में नाच रहे युवकों ने की बर्बरता, वायरल हुआ VIDEO

राजस्थान के अजमेर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां डीजे की धुन में मस्ती कर रहे युवकों को एक बेजुबान के साथ बेरहमी करना भारी पड़ गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीनों आरोपी युवकों को अरेस्ट कर लिया।

अजमेर ( ajamer news). राजस्थान के अजमेर जिले की श्रीनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी कोई चोरी लूट या अन्य कोई वारदात करने वाले नहीं है बल्कि इन आरोपियों को तो पुलिस ने एक बेजुबान के साथ बेरहमी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह बेजुबान कोई इंसान नहीं बल्कि एक डॉग है। जब इस बेरहमी का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

बेजुबान के साथ बेरहमी का वीडियो हुआ वायरल

Latest Videos

दरअसल 4 मई को थाना अधिकारी राजेश कुमार को यह वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिला था। जिसमें तीनों युवक शेर सिंह, फूल सिंह और हुकुम सिंह अपने साथ जबरदस्ती डीजे पर एक कुत्ते को नचाते हुए दिखाई दे रहे थे। जब पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन किया तो तीनों युवक एक ही गांव के निकले।

समझाइश देने गई पुलिस तो उनसे भी उलझे

जब पुलिसकर्मी इन से समझाइश करने के लिए इनके गांव गए तो वहां तीनों पुलिस से भी उलझने लगे जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को शेर सिंह के परिवार में ही शादी थी। ऐसे में शेर सिंह अपने पालतू कुत्ते को लेकर डीजे फ्लोर पर आया और वहां उसे डांस करवाने लग गया था। डांस करवाते हुए ही वह कुत्ते की टांग पकड़ कर उसे घुमाने लगा इस दौरान उसके साथ उसके दोनों दोस्त भी मौजूद थे जो कुत्ते को हवा में उछालने लगे।

शांति भंग के आरोप में हुए अरेस्ट, शिकायत होने पर बढ़ सकती है धाराए

पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी तक तो आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है लेकिन यदि कोई इनके खिलाफ शिकायत देता है तो पशु अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं आरोपी इतने बदमाश है कि जब पुलिस से समझाइश करने के लिए गई तो उन्होंने पुलिस को भी कहा था कि कुत्ता हमारा खुद का है हम चाहे जैसे न चाहे तुम कौन हो हमें कुछ कहने वाले।

डीजे की धुन में इस तरह करते रहे बर्बरता…

इसे भी पढ़े- युवक ने बेरहमी से की थी कुत्ते की हत्या, अब बेजुबान को मिलेगा इंसाफ... हत्यारे को सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण