अजमेर ( ajamer news). राजस्थान के अजमेर जिले की श्रीनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी कोई चोरी लूट या अन्य कोई वारदात करने वाले नहीं है बल्कि इन आरोपियों को तो पुलिस ने एक बेजुबान के साथ बेरहमी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह बेजुबान कोई इंसान नहीं बल्कि एक डॉग है। जब इस बेरहमी का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बेजुबान के साथ बेरहमी का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल 4 मई को थाना अधिकारी राजेश कुमार को यह वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिला था। जिसमें तीनों युवक शेर सिंह, फूल सिंह और हुकुम सिंह अपने साथ जबरदस्ती डीजे पर एक कुत्ते को नचाते हुए दिखाई दे रहे थे। जब पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन किया तो तीनों युवक एक ही गांव के निकले।
समझाइश देने गई पुलिस तो उनसे भी उलझे
जब पुलिसकर्मी इन से समझाइश करने के लिए इनके गांव गए तो वहां तीनों पुलिस से भी उलझने लगे जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को शेर सिंह के परिवार में ही शादी थी। ऐसे में शेर सिंह अपने पालतू कुत्ते को लेकर डीजे फ्लोर पर आया और वहां उसे डांस करवाने लग गया था। डांस करवाते हुए ही वह कुत्ते की टांग पकड़ कर उसे घुमाने लगा इस दौरान उसके साथ उसके दोनों दोस्त भी मौजूद थे जो कुत्ते को हवा में उछालने लगे।
शांति भंग के आरोप में हुए अरेस्ट, शिकायत होने पर बढ़ सकती है धाराए
पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी तक तो आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है लेकिन यदि कोई इनके खिलाफ शिकायत देता है तो पशु अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं आरोपी इतने बदमाश है कि जब पुलिस से समझाइश करने के लिए गई तो उन्होंने पुलिस को भी कहा था कि कुत्ता हमारा खुद का है हम चाहे जैसे न चाहे तुम कौन हो हमें कुछ कहने वाले।
डीजे की धुन में इस तरह करते रहे बर्बरता…
इसे भी पढ़े- युवक ने बेरहमी से की थी कुत्ते की हत्या, अब बेजुबान को मिलेगा इंसाफ... हत्यारे को सजा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।