लंदन रिटर्न डॉक्टर ने किया शर्मनाक कांड, हर पल साथ रहते थे बाउंसर...अब लोग दे रहे गाली

Published : Oct 15, 2023, 03:22 PM ISTUpdated : Oct 15, 2023, 03:23 PM IST
 Ajmer police

सार

अजमेर पुलिस ने बीते दिनों किशनगढ़ के इंडियन बैंक में हुई लूट के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस लूट को कोई बदमाश नहीं, बल्कि एक पेशे से डॉक्टर ने अंजाम दिया है। अस्पताल का लोन नहीं चुका पाया तो उसने बैंक लूटने की प्लानिंग कर डाली।

अजमेर. हाल ही में अजमेर पुलिस ने बीते दिनों अजमेर के किशनगढ़ कस्बे में इंडियन बैंक में हुई 3.76 लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में कमलेश और उसके साथी को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कमलेश पेशे से एक डॉक्टर है। जिसने पाली शहर में अपना एक अस्पताल भी खोला। आरोपी ने अस्पताल खोलने के लिए करीब 11 लाख रुपए का लोन भी लिया था लेकिन जब लोन नहीं चुका पाया तो अपने दोस्त प्रेम के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की और फिर एक महीने तक रैकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

खिलौने की पिस्तौल बनकार लूट लिया बैंक

आरोपियों के पास हथियार खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में कमलेश और प्रेम ने पहले तो लकड़ी से हुबहू पिस्तौल की तरह दिखने वाला एक खिलौना बनाया और फिर घड़ी की मदद से बने नकली डायनामाइट को तैयार किया और फिर इसी से बैंक कर्मचारियों को धमका कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

जब बैंक में पहुंचे तो ऐसे की 40 लाख की डिमांड

दोनों आरोपियों में बैंक में घुसने के बाद 40 लाख रुपए देने के लिए कर्मचारियों को कहा। साथ ही धमकी दी कि उसके पास जो डायनामाइट है उसका बटन दबाते ही 1 किलोमीटर के इलाके में ब्लास्ट हो जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमबीबीएस और एमएस सर्जरी होना बताया है। इसके अलावा डॉक्टर ने अपनी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली हुई है जिनमें वह खूब सारे सिक्योरिटी गार्ड के बीच चलता हुआ दिखाई दे रहा है इसके अलावा जगह- जगह घूमता हुआ भी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट