
अजमेर. राजस्थान के अजमेर में एक दुल्हन ने सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। हैरानी की बात तो यह है कि दुल्हन की शादी हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे। ऐसे में हर किसी को ये सवाल परेशान कर रहा है कि ऐसी क्या वजह थी जो नई नवेली दुल्हन ने इतना बड़ा कदम उठाया।
बिजनेस मैन से हुई शादी
पुलिस के अनुसार घटना गोकुलधाम अपार्टमेंट की है। मरने वाली दुल्हन का नाम कोमल शर्मा है। जिसकी रविवार को ही रौनक बंसल से इंटर कास्ट मैरिज हुई थी। कमल का पति रौनक पेशे से एक बिजनेसमैन है। जो साड़ियों का बिजनेस करता है।
घबराहट का बहाना बनाकर छत से कूदी
पुलिस के अनुसार यह पूरा हादसा तब हुआ जब दुल्हन के ससुराल आने के बाद रस्मे अदा की जा रही थी। दुल्हन को अचानक घबराहट सी हुई तो वह अपने पति के साथ छत पर गई। इसी बीच उसने अपने पति को कहा कि बैठने के लिए एक कुर्सी लेकर आओ। जब पति कुर्सी लेने गया तो दुल्हन ने वहां से छलांग लगा दी। परिवार वाले तुरंत नीचे पहुंचे लेकिन जब अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टर ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : IIT और JEE करने MP के स्टूडेंट्स ने बनाया ये कैसा प्लान, CCTV फुटेज देखकर उड़ गए होश
आखिर ऐसा क्या हुआ..
शादी के 24 घंटे के अंदर दुल्हन के सातवीं मंजिल से कूदकर जान देने की घटना से हर कोई हैरान है। हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी। जो दुल्हन के हाथों से मेहंदी भी नहीं हटी और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। फिलहाल मामल पुलिस के पास पहुंच गया है। शव का पीएम करवाकर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : PM आवास की पहली किश्त मिलते ही बेवफा बन गईं 11 बीवियां, यूपी के महाराजगंज का चौंकाने वाला मामला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।