पूरा परिवार अमीर, लेकिन डिप्रेशन में थे मां और बेटा...दोनों ने किया सुसाइड, वजह सबको हिलाकर रख गई

राजस्थान के अजमेर शहर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अजमेर झील में मां और बेटे की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। हैरानी की बात यह है कि दोनो जयपुर के नामी परिवार से है। पुलिस ने बताया कि दोनो डिप्रेशन के शिकार थे।

अजमेर (ajmer news). अजमेर जिले में स्थित आनासागर झील में 2 दिन में दो लाशें पुलिस ने बरामद की है। दोनों लाशें मां और बेटे की है। मां की उम्र करीब 48 साल है और बेटे की उम्र करीब 21 साल है। मां की लाश मंगलवार शाम को बरामद की गई थी और बेटे की लाश आज सवेरे पुलिस को मिली है। एसडीआरएफ की टीमों ने दोनों लाशें बाहर निकाली है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल गंज थाना पुलिस कर रही है।

डिप्रेशन के शिकार के चलते मां बेटे ने किया ये काम

Latest Videos

गंज पुलिस ने बताया कि मां और बेटा दोनों डिप्रेशन के शिकार थे। दोनों जयपुर के रहने वाले थे। गंज पुलिस ने बताया कि मीना अग्रवाल जिसकी लाश 2 दिन पहले झील से मिली थी, अनुभव अग्रवाल उन्हीं का बेटा है। 2 दिन से परिवार के लोग परेशान थे, उन्हें लग रहा था कि मां की लाश मिलने के बाद बेटे के साथ भी कुछ अनिष्ट हो सकता है। उन लोगों की आशंका आज झील से शव मिलने के बाद सही हो गई।  जब बेटे की लाश मिलने का पता चला तो परिवार में कोहराम मच गया।

क्यों थे दोनो डिप्रेशन में, नहीं पता चली वजह

अनुभव के पिता राकेश ने पुलिस को बताया कि मां और बेटा दोनों डिप्रेशन के शिकार थे। बेटा बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और होशियार था, लेकिन कई दिन से परेशान था। डिप्रेशन क्यों और किस कारण से था इस बारे में परिवार को भी पूरी जानकारी नहीं है। गंज पुलिस ने कहा कि परिवार अच्छा और नामी परिवार है। परिवार के अधिकतर लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं। परिवार में किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई है। ना ही किसी तरह की दुर्व्यवहार किया जाता था। पुलिस को मां और बेटे की डिप्रेशन की दवाइयां चल रही थी, इसकी भी सूचना मिली है।

इसे भी पढ़े- 10वीं बोर्ड की परीक्षा से ठीक पहले छात्र ने लगा ली फांसी, बच्चे को देखते ही मकान मालिक की सदमें में मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।