सार

दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच राजस्थान के धौलपुर से दर्दनाक खबर आई है। जहां एक दसवीं के छात्र ने प्रेशर में आकर फांसी लगाकर जान दे दी। हैरानी की बात यह है कि जब उसे फंदे पर मकान मालिक ने देखा तो सदमें में उनकी भी मौत हो गई।

धौलपुर (राजस्थान). अजब-गजब खबर है राजस्थान के धौलपुर जिले से । राजस्थान में आज 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई है 8 लाख से भी ज्यादा छात्र दसवीं बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं पूरे राजस्थान में। परीक्षा से ठीक पहले धौलपुर जिले से खबर सामने आई है, कि परीक्षा में बैठने से कुछ देर पहले एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी । वह गांव से आकर शहर में रह रहा था और किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसकी लाश को आज सवेरे जब मकान मालिक ने लटके हुए पाया तो वह इतना डर गए कि उन्हें मौके पर ही दिल का दौरा पड़ गया और उसकी भी मौत हो गई । मामले की जांच पड़ताल निहाल गंज थाना पुलिस कर रही है ।

रोजाना पढ़ने के लिए जाता था बहर

पुलिस ने बताया कि धौलपुर जिले के दिहौली थाना इलाके में रहसौना गांव का रहने वाला पुष्पेंद्र राजपूत 17 साल का था। वह गांव से शहर आकर पढ़ाई कर रहा था । शहर में निहाल गंज थाना क्षेत्र के माधव नगर कॉलोनी में उसने किराए पर कमरा लिया था। वह अक्सर गांव जाता था और फिर वापस पढ़ाई करने के लिए कमरे पर लौट आता था।

पिता से 3 हजार और रस्सी लेकर गया था सिटी

पुष्पेंद्र के परिवार ने पुलिस को बताया कि कल शाम वह गांव आया था । उसने पिता से करीब ₹3000 लिए थे उसके बाद कपड़े सुखाने की रस्सी और ₹3000 लेकर वह वापस शहर के लिए चला गया। आज सवेरे सूचना मिली कि उसने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। जो रस्सी वह गांव से लेकर आया था उसी रस्सी के सहारे वह अपने किराए के कमरे पर लटका हुआ मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है । वह सुसाइड नोट में परिवार के लिए काफी कुछ जानकारी दी गई है । पुष्पेंद्र ने अपने सुसाइड के लिए अपने माता-पिता से माफी है ।

देखते ही मकान मालिक की सदमें में मौत

पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र जिस घर में रह रहा था , उस घर के मालिक का नाम बहादुर सिंह था। वह 65 साल के थे। आज सवेरे जब परिवार की एक महिला पुष्पेंद्र के कमरे के बाहर से निकली तो वह फंदे से लटका हुआ था । उसने चीख मचाई तो परिवार के बुजुर्ग बहादुर सिंह वहां आ गए। उन्होंने जब कमरे की हालत देखी तो बेहाल होकर फर्श पर गिर गए । परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया । पता चला दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो चुकी । घर से एक नहीं दो लाशें निकली तो पूरी कॉलोनी के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने दोनों लाशों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें-लड़कियों के लिए शॉकिंग न्यूज: यहां मॉल के वाशरूम में लगे थे रिकॉर्डिंग कैमरे, सीक्रेट क्लिप ने उड़ाए होश