
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली अंजू सभी को याद होगी, जिसने पाकिस्तान में जाकर धर्म बदला और नसरुल्लाह नाम के युवक से शादी कर ली। पाकिस्तान से लेकर राजस्थान तक खूब हंगामा मचा। बाद में अंजू भारत लौट भी आई पति ने उसे कबूल भी कर लिया । लेकिन अब अंजू फिर से बेवफाई करने की तैयारी कर रही है। इस बार नया ठिकाना अमेरिका होने वाला है ।
सहेली से मिलने के नाम पर पाकिस्तान पहुंची थी अलवर की अंजू
दरअसल, राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाले अरविंद कुमार नाम के एक व्यक्ति की पत्नी अंजू पिछले साल जयपुर आने के नाम पर घर से निकली थी ।लेकिन वह वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई और वहां पर खैबर पख्तून प्रांत में रहने वाले नसरुल्लाह नाम के एक युवक से धर्म बदलकर शादी कर ली । अंजू और नसरुल्लाह सोशल मीडिया पर एक दूसरे के दोस्त थे और फेसबुक से उनका प्यार पाकिस्तान तक पहुंच गया। अरविंद अलवर के भिवाड़ी इलाके में एक फैक्ट्री में कामगार है । अंजू भी एक फैक्ट्री में काम करती थी , उनके दो बच्चे हैं ।
अंजू और नसरुल्लाह की लव स्टोरी ने बटोरी थीं सुर्खियां
अंजू की यह लव स्टोरी सोशल मीडिया पर फैलती हुई मीडिया की सुर्खियां बन गई थी। पाकिस्तान की मीडिया ने भी इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया था । अपनी पत्नी के खिलाफ अरविंद ने अलवर जिले में पुलिस थाने में केस भी दर्ज करवाया था। पुलिस ने केस दर्ज भी कर लिया था कि अरविंद को बिना तलाक दिए अंजू ने दूसरी शादी कर ली। लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच में उस समय सेटलमेंट हो गया जब अंजू वापस अलवर लौट आई थी ।
अलवर से दिल्ली शिफ्ट हो गई अंजू, अब देश छोड़ने की तैयारी
अलवर कुछ दिन रहने के बाद अंजू अपने दोनों बच्चों को लेकर दिल्ली शिफ्ट हो गई। इस दौरान पति अरविंद से अनबन जारी रही। अब एक मीडिया चैनल के जरिए जानकारी सामने आ रही है कि अंजू और नसरुल्लाह फिर से एक होने जा रहे हैं। अंजू फिलहाल दिल्ली में काम कर रही है। अंजू का कहना है कि नसरुल्लाह भारत आना चाहते हैं लेकिन कागजी तौर पर ऐसा संभव नहीं है। उधर नसरुल्लाह लगातार अंजू के संपर्क में है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में सारी संपत्ति बेचकर अब अमेरिका में शिफ्ट होना चाह रहे हैं और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है । वहीं जाकर रहेंगे और वहीं पर आगे का जीवन बिताएंगे । वहां रहने वाले कुछ दोस्त संपर्क में है । उन्हीं की मदद से वहां जॉब भी करेंगे । मंजू के दोनों बच्चे उसके माता-पिता के पास है। जबकि पति अरविंद से तलाक की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।