खौफनाक चेहराः आधी रात पति और 4 बच्चों की गर्दन काटकर BF के साथ हमबिस्तर हुई यह महिला

Published : Mar 21, 2023, 05:15 PM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 06:21 PM IST

 राजस्थान के अलवर की रहने वाली ताइक्वांडो खिलाड़ी संतोष शर्मा ने 6 साल पहले जिस खतरनाक क्राइम को अंजाम दिया था उसका फैसला आ गया है। कोर्ट ने महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रेमी के प्यार में इतना पागल हो गई थी कि पति और 4 बच्चों को मार डाला

PREV
17

अलवर (राजस्थान). 1999 में संतोष शर्मा की शादी अलवर के शिवाजी कॉलोनी में रहने वाले बनवारी से हुई थी । बनवारी लाल शर्मा अलवर में ही एक प्राइवेट कंपनी में ऑपरेटर की पोस्ट पर था । शादी के 15 साल तक सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन संतोष को पति की गरीबी खाए जा रही थी , वह लग्जरी जीवन जीना चाहती थी। बेटे बड़े हुए तो उसने पति का हाथ बटाने की तैयारी की।

27

संतोष थोड़ा बहुत ताइक्वांडो जानती थी, उसने इसकी ट्रेनिंग ली और उसके बाद खुद का सेंटर खोला । बच्चों को ट्रेनिंग देने लगी और उन्हें खिलाने के लिए बाहर ले जाने लगी। बस यही से संतोष का असंतोष बढ़ता गया। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लाशों के ढेर लगा दिए, लेकिन उसके बावजूद भी दोनों एक दूजे के नहीं हो सके।

37

दरअसल, संतोष की पहली मुलाकात हनुमान जाट उर्फ जैकी से साल 2016 में उदयपुर में हुई थी । उदयपुर में संतोष शर्मा अपने कुछ बच्चों को ताइक्वांडो का टूर्नामेंट खिलाने के लिए लेकर गई थी, वहां से बातचीत शुरू हुई जो आगे बढ़ती गई।

47

कुछ ही दिनों में इसके बारे में संतोष के सबसे बड़े बेटे मोहित और संतोष के पति बनवारीलाल को पता लग गया । उन्होंने संतोष का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया । ताइक्वांडो क्लास भी बंद कर दी गई । संतोष अंदर ही अंदर छटपटा रही थी।

57

उसने 2017 में ही यह तय कर लिया था कि वह इस घर से हमेशा के लिए चली जाएगी , लेकिन परिवार की बेडियां उसके हाथ पैर में डली हुई थी । 2016 और 17 में उसने कई बार हनुमान जाट उर्फ जैकी से मुलाकात की। जैकी उदयपुर का रहने वाला था लेकिन अलवर में रहने वाले अपने दोस्त दीपक और अमन के यहां आता था और संतोष के साथ निजी पल बिताता था । दोनों के बीच में कई बार संबंध बने ।

67

2 अक्टूबर 2017 को जब बाबूलाल और चारों बेटों की हत्या की गई थी, उसे कुछ दिन पहले ही हनुमान जाट के कारण बाबूलाल और संतोष का जबरदस्त झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के बाद यह तय कर लिया गया था कि इन पांचों को मौत ही दी जाएगी । संतोष ने अपने प्रेमी जैकी के साथ मिलकर साजिश रची। 2 अक्टूबर 2017 की रात 1:00 बजे चार बेटों जिनमें एक भतीजा भी शामिल था , सबको काट दिया गया । 10 साल का निक्की, 11 साल का अज्जू , 14 साल का हैप्पी और 17 साल का मोहित लाशों के टुकड़ों में बदल चुके थे । पति बनवारीलाल को भी काट दिया गया था।

77

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद फरार होने के लिए संतोष ने खुद प्रेमी जैकी को अपने पति को स्कूटर दिया। उसकी जेब से ही निकाल कर ₹3000 दिए और उसके बाद प्रेमी को भगा दिया। पूरी रात लाशों के पास बैठी रही और सवेरे वह भी फरार हो गई ।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories