राजस्थान में पाकिस्तान जैसे हालात: 200 रुपए 4 रोटी, 3 दिन से बंद है हाइवे..खून के आंसू रो रहे हजारों लोग

Published : Mar 21, 2023, 11:01 AM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 11:02 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। लेकिन सुजानगढ जिले के लोग इससे इतने नारज हैं कि उन्होंने गुजरात जाने वाली नेशनल हाईवे-58 बंद कर दिया है। यहां के लोगों की हालत बिगड़ने लगे हैं।

PREV
15

जयपुर. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च को प्रदेश में 17 नए जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कई लोगों में खुशी का माहौल है तो कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है राजस्थान के सुजानगढ जिले के लोग। जो पिछले 3 दिनों से गुजरात जाने वाली नेशनल हाईवे संख्या 58 पर बैठे हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा हुआ है। जहां हजारों लोग बोबासर फ्लाईओवर के पास धरना दिए हुए बैठे हैं। ऐसे में करीब 2 हजार ट्रक जो दूसरे राज्यों से रवाना होकर तो आ गए अब वह बीच रास्ते ही फंस गए हैं। जिससे 3 दिनों में करोड़ों का नुकसान हो चुका है। इस जाम में फंसने के कारण इन ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी पाकिस्तान जैसी हो गई है। यहां इन्हें एक टाइम का खाना भी 200 से 250 रुपए में मिल रहा है।

25

दरअसल राजस्थान का यही वह नेशनल हाईवे है जहां से सबसे ज्यादा सब्जियों का परिवहन किया जाता है। कारण यह है कि यह कश्मीर जैसे बॉर्डर इलाकों को सीधा महाराष्ट्र जैसे विकासशील राज्यों से जोड़ता है। महाराष्ट्र से कश्मीर करीब 20 लाख के संतरा लेकर जा रहे ड्राइवर अहमद ने कहा कि वह 3 दिन से यही जाम में फंसा हुआ है। इसके अलावा उनके ग्रुप की 3 अन्य गाड़ियां भी यही है।

35

अब यदि माल समय पर नहीं डिलीवर किया तो सामने वाली पार्टी पैसा नहीं देगी। आने-जाने के रुपए हमारे ही लगेंगे। होटल वाले भी खाने की एक टाइम के 200 से 300 रुपए वसूल रहे हैं। गुजरात से पंजाब जा रहे हरप्रीत ने बताया कि उनकी गाड़ियों में करीब 16-17 लाख का प्याज भरा हुआ है। अब 2 दिन भी वह यहां से नहीं गए तो प्याज खराब हो जायेगा।

45

जाम में फंसे ड्राइवरों का कहना है कि उन्होंने अब होटल पर खाना खाने की बजाय धरने पर बैठे लोगों के साथ ही भोजन करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि धरने पर करीब 30 से ज्यादा गांव के लोग बैठे हुए हैं। वही सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से व्यापार भी ठप पड़ा है। यहां की 5000 दुकानें बंद है। वही सीएम अशोक गहलोत ने अभी इस मामले में लेकर कोई भी निर्णय नहीं किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि राजस्थान में यह हालात आखिरकार कितने दिनों तक चलते हैं।

55

यहां के विधायक मनोज मेघवाल का कहना है कि सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने से नाराज हो। सुजानगढ़ के पुराने गौरव को लौट आना चाहिए। वही समाजसेवी और बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुजानगढ़ निवासी पवन तोदी ने महात्मा गांधी के वेश में जयपुर के लिए कूच किया है। वह जयपुर में सीएम गहलोत से मिलेंगे।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories