जयपुर. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च को प्रदेश में 17 नए जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कई लोगों में खुशी का माहौल है तो कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है राजस्थान के सुजानगढ जिले के लोग। जो पिछले 3 दिनों से गुजरात जाने वाली नेशनल हाईवे संख्या 58 पर बैठे हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा हुआ है। जहां हजारों लोग बोबासर फ्लाईओवर के पास धरना दिए हुए बैठे हैं। ऐसे में करीब 2 हजार ट्रक जो दूसरे राज्यों से रवाना होकर तो आ गए अब वह बीच रास्ते ही फंस गए हैं। जिससे 3 दिनों में करोड़ों का नुकसान हो चुका है। इस जाम में फंसने के कारण इन ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी पाकिस्तान जैसी हो गई है। यहां इन्हें एक टाइम का खाना भी 200 से 250 रुपए में मिल रहा है।