राजस्थान के अलवर स्थित सरकारी कॉलेज में गैंगवारः दो गुटों में चली गोलियां, एग्जाम देने आया छात्र हुआ घायल

Published : May 26, 2023, 07:18 PM IST
firing accident in rajasthan

सार

राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सरकारी कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर दो गुटों में गोलियां चल गई, जिसमें एक स्टूडेंट घायल हो गया है। गोलियां चलने से वहां भगदड़ मच गई साथ ही दहशत का महौल है।

alwar news. राजस्थान के अलवर जिले से खबर है। शहर के बहरोड़ कस्बे में स्थित सरकारी कॉलेज में शुक्रवार, 26 मई की दोपहर में गोलियां चल गई। गोलियां चलने से इतनी दहशत फैली की वहां मौजूद स्टूडेंट में भगदड़ मच गई। फायरिंग के दौरान एक बुलेट वहां से गुजर रहे एक छात्र को लगी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

अलवर के सरकारी पीजी कॉलेज में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना

घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही बहरोड़ थाना पुलिस ने बताया कि कस्बे में स्थित धर्मचंद जैन पीपी कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर में सब कुछ अन्य दिनों के जैसा ही चल रहा था, अचानक गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई। छात्रों के दो गुटों ने एक-दूसरे पर हवाई फायर किए और उसके बाद वे लोग फरार हो गए। जिस दौरान यह घटना हुई उस समय कॉलेज में अलग-अलग सब्जेक्ट के पेपर चल रहे थे। एग्जाम देकर लौट रहे 19 साल के छात्र विकेश को गोली लग गई। वह अलवर जिले के ही कोटकासिम क्षेत्र का रहने वाला है। इसकी सूचना जैसे ही कॉलेज मैनेजमेंट तक पहुंची तुरंत उन्होंने पुलिस बुला ली।

पेपर देकर लौट रहे छात्र के कंधे पर लगी गोली

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जब तक दोनों पक्षों के लोग फरार हो चुके थे। विकेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्स-रे में पता चला कि उसके कंधे में गोली लगी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है ।

वारदात को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में कॉलेज मैनेजमेंट से बात की गई है। वहीं कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि वह लोग कौन थे और कहां से आए थे फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती है। कॉलेज में छुट्टियां भी चल रही है और कॉलेज मैं ही कई विषयों में परीक्षाएं भी जारी है।

इसे भी पढ़ें- शादी में नाच पर विवाद: रेलवे के जेई की गोली मारकर हत्या, तीन महीने बाद घर में बजनी थी शहनाई

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी