राजस्थान के अलवर स्थित सरकारी कॉलेज में गैंगवारः दो गुटों में चली गोलियां, एग्जाम देने आया छात्र हुआ घायल

राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सरकारी कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर दो गुटों में गोलियां चल गई, जिसमें एक स्टूडेंट घायल हो गया है। गोलियां चलने से वहां भगदड़ मच गई साथ ही दहशत का महौल है।

alwar news. राजस्थान के अलवर जिले से खबर है। शहर के बहरोड़ कस्बे में स्थित सरकारी कॉलेज में शुक्रवार, 26 मई की दोपहर में गोलियां चल गई। गोलियां चलने से इतनी दहशत फैली की वहां मौजूद स्टूडेंट में भगदड़ मच गई। फायरिंग के दौरान एक बुलेट वहां से गुजर रहे एक छात्र को लगी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

अलवर के सरकारी पीजी कॉलेज में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना

Latest Videos

घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही बहरोड़ थाना पुलिस ने बताया कि कस्बे में स्थित धर्मचंद जैन पीपी कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर में सब कुछ अन्य दिनों के जैसा ही चल रहा था, अचानक गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई। छात्रों के दो गुटों ने एक-दूसरे पर हवाई फायर किए और उसके बाद वे लोग फरार हो गए। जिस दौरान यह घटना हुई उस समय कॉलेज में अलग-अलग सब्जेक्ट के पेपर चल रहे थे। एग्जाम देकर लौट रहे 19 साल के छात्र विकेश को गोली लग गई। वह अलवर जिले के ही कोटकासिम क्षेत्र का रहने वाला है। इसकी सूचना जैसे ही कॉलेज मैनेजमेंट तक पहुंची तुरंत उन्होंने पुलिस बुला ली।

पेपर देकर लौट रहे छात्र के कंधे पर लगी गोली

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जब तक दोनों पक्षों के लोग फरार हो चुके थे। विकेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्स-रे में पता चला कि उसके कंधे में गोली लगी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है ।

वारदात को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में कॉलेज मैनेजमेंट से बात की गई है। वहीं कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि वह लोग कौन थे और कहां से आए थे फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती है। कॉलेज में छुट्टियां भी चल रही है और कॉलेज मैं ही कई विषयों में परीक्षाएं भी जारी है।

इसे भी पढ़ें- शादी में नाच पर विवाद: रेलवे के जेई की गोली मारकर हत्या, तीन महीने बाद घर में बजनी थी शहनाई

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग