दूल्हा-दुल्हन के सामने शादी में मौत का तांडव, फूलों की जगह बरसीं गोलियां...मंडप में बिछ गई लाशें

राजस्थान के अलवर जिले में एक शादी में फूलों की जगह गोलियां बरसने लगीं। बवाल इतना भयानक हुआ कि दूल्हे के सामने मंडप में दो लोगों की मौत हो गई और कई की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरे इलाके में दहशत का  माहौल बना हुआ है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 6, 2023 4:42 AM IST / Updated: Feb 06 2023, 10:14 AM IST

अलवर ( राजस्थान). अलवर जिले में देर रात बवाल हुआ है। शादी की खुशियों के बीच अचानक मौत ने ऐसी धांसू एंट्री मारी कि खून ही खून फैल गया। हर तरफ चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने को दौड़ने लगे और इसी भगदड़ में दस साल की एक बच्ची समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। मामला अलवर जिले के खेड़ली इलाके में स्थित समूची गांव का है।

अचानक दूल्हे के सामने चलने लगी तड़ातड़ गोलियां

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि समूची गांव में रहने वाले देवेन्द्र सिंह की शादी की रसमें चल रही थी। वधु पक्ष दौसा जिले के बालाजी थाना इलाके का रहने वाला है। गांव में देर रात दोनो ही पक्ष जमा थे और खुशियों के बीच शादी की रस्में की जा रही थी। दूल्हा भी वहीं बैठा था। अचानक दूल्हे के सामने तड़ातड़ गोलियां चलने लगी। बताया जा रहा है कि किसी ने हवाई फायर किए। पांच गोलियां दागी और उसके बाद तेज आवाज के साथ तमंचा फट गया। छर्रे और तमचें के टुकड़े वहां पास ही खेल रहे आठ साल के बच्चे धाकड़ सिंह के शरीर में घुस गए और वह मौके पर ही मर गया। पास ही एक महिला पैंतीस साल की दिनेश देवी की भी मौत हो गई। फिर जो भगदड़ मची उसमें दस साल की बच्ची प्राची गंभीर घायल है।

शादी की खुशियों के बीच गूंजने लगी मौत की चीखें

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया हैं। उ नसे पूछताछ की जा रही है। हांलाकि अभी तक पता नहीं चल सका है कि फायरिंग किसने की है। पुलिस ने कहा कि शादी की खुशियों के बीच इस तरह की फायरिंग अक्सर जानलेवा होती है। पुलिस कुछ वीडियो फुटेज देख रही है। मोबाइल से वीडियो बनाने वालों के फोन से भी मदद ले रही है। फिलहाल शादी के तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024