ऑनलाइन ठगी के गढ़ कहे जाने वाले मेवात से बड़ी खबरः जानें क्यो अलवर पुलिस ने बंद करवा दी 28 हजार सिम

Published : Apr 30, 2023, 12:07 PM IST
sim card blocked

सार

राजस्थान के अलवर शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए करीब 28 हजार सिम कार्ड को ब्लॉक किया है। फर्जी दस्तावेजों के द्वारा निकाले गए इन नंबरों का उपयोग राज्य के ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी में किया जाता था। 

अलवर (Alwar news).राजस्थान की अलवर जिले की पुलिस ने ठगी पर रोक लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलवर के मेवात क्षेत्र में एक्टिव करीब 28 हजार ऐसी सिम कार्ड को ब्लॉक किया है। जो फर्जी थी। इन सिम कार्ड के जरिए केवल लोगों से बातचीत ही नहीं बल्कि उन्हें ठगने का काम किया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद बाद पुलिस ने यह पूरा एक्शन लिया।

सिम के साथ बाहरी इलाकों के एटीएम भी किए बंद

पुलिस के मुताबिक बीते दिनों पुलिस महानिदेशक राजस्थान में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिसमें राजस्थान के सभी एसपी मौजूद थे। जिस में सामने आया कि राजस्थान के मेवात क्षेत्र से महाराष्ट्र कर्नाटक झारखंड जैसे राज्यों के लोगों के साथ ठगी की जा रही है। इसके बाद अलवर पुलिस एक्टिव हुई और यह पूरा एक्शन लिया। इसके अलावा यह निर्णय लिया गया कि अलवर के बाहरी इलाकों में गांव में एटीएम बूथ करने का भी प्लान बनाया है। क्योंकि यहां के ठग इन एटीएम बूथ के जरिए भी लोगों के रुपए निकालते हैं।

मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी की देते है ट्रेनिंग

आपको बता दें कि राजस्थान में भरतपुर और अलवर का मेवात क्षेत्र सालों से ऑनलाइन ठगी का यह काम कर रहा है। बकायदा यहां के शातिर ठग नए युवाओं को ठगी करने की ट्रेनिंग तक देते हैं। हालांकि पुलिस यहां लगातार अभियान चलाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करती है। हजारों सिम कार्ड भी ब्लॉक किए जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी ठगी के यह मामले रुकते नहीं है।

पुरुष ही नहीं महिलाएं भी है इस काम में एक्सपर्ट

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेवात क्षेत्र में करीब 7 से 8 हजार लोग ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा तरीके की ठगी करते हैं। यहां युवाओं को पैसे लेकर ठगी का काम सिखाया जाता है। केवल पुरुष ही नहीं बल्कि यहां की महिलाएं भी इस काम में पूरी तरह से एक्सपर्ट है।

इसे भी पढ़े- हरियाणा और राजस्थान से सटे मेवात में पुलिस का सबसे बड़ा धमाका, हजारों की संख्या में मोबाइल-सिम किए ब्लॉक

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची