10 रु. के लिए मौत से खेल रहे थे बच्चे, हुआ इतना जबरदस्त धमाका कि चारों तरफ मच गई चीख

Published : Apr 06, 2023, 01:50 PM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 11:51 AM IST
blast in illegally firecracker making house

सार

राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय बड़ा हादसा होने की घटना हो गई है। एक्सीडेंट में कई नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस जांच में पता चली चौंकाने वाली बात। 

अलवर (alwar news). राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर में एक अवैध रूप से पटाखे बनाते समय ब्लास्ट हो गया। एक साथ करीब कुछ सेकंड के अंतराल में तीन से चार धमाके हुए। जो इतनी खतरनाक थे कि अंदर काम कर रहे करीब 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को पता चला कि यहां पटाखे अवैध रूप से बनाए जा रहे थे।

मासूम बच्चों को 10-20 रुपए का लालच दे करा रहे खतरनाक काम

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें पता चला कि मकान में पिछले करीब 8 साल से यह काम चल रहा था। घटना में जो तीनों बच्चे घायल हुए हैं उनकी उम्र भी करीब 8 साल से कम है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों को 10 से 20 के लालच में पटाखे बनाने के लिए बुलाया जा रहा था। घटना के बाद मालिक भी मौके से फरार है पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इलाके में और भी मकानों में इसी तरह का काम किया जा रहा है। पुलिस लगातार सर्च किया है।

8 घंटे काम कराने के बाद ही छोड़ता मालिक

फैक्ट्री में काम करने वाले बच्चों ने पुलिस को बताया कि मालिक कि उन्हें आने के बाद 7 से 8 घंटे बाद ही छोड़ता था। वहीं घटना में तीनों बच्चे ही 50% के करीब झुलस गए हैं। जिनकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है जो अलवर के हॉस्पिटल में भर्ती है। अलवर हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों का आधा से ज्यादा शरीर की चमड़ी जल चुकी है।

जानकारी हो कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब अवैध कामों के चलते ब्लास्ट हुए हो। इसके पहले भी जोधपुर में अवैध रिफिलिंग के दौरान एक ब्लास्ट हुआ जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे हादसे होने के बाद प्रशासन कार्रवाई तो करता है लेकिन वह कुछ ही समय के लिए होती है।

इसे भी पढ़े- बहराइच: अवैध पटाखा फैक्टी में विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी, 4 लोग हुए घायल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी