अभागी छात्रा, मौत के बाद इनामों की बरसात: गोल्ड मैडल और कई इनाम मिले, बेहद दुखभरी है इस स्टूडेंट की कहानी

Published : Apr 06, 2023, 11:39 AM IST
emotional story bharatpur girl simran died due to silent attack

सार

राजस्थान में भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उस वक्त हर किसी की आंखों से आंसू निकलने लगे, जब सिमरन का नाम लिया गया। क्योंकि सिमरन की मौत हो चुकी है, अब मौत के बाद उसे कॉलेज में गोल्ड मैडल दिया गया।

भरतपुर (राजस्थान). ये सिमरन है और भरतपुर जिले की रहने वाली है। सिमरन की मौत के बाद उसे मैडल मिल रहे हैं वह भी छोटे मोटे नहीं कॉलेज स्तर के। बुधवार को जिले के बड़े सरकारी कॉलेज में गोल्ड मैडल और अन्य इनामों के लिए उसका नाम पुकारा गया तो साथियों, स्टाफ और परिवार के लोग अपनी आखें नम होने से नहीं रोक सके। ये मैडल परिवार के लोगों ने लिए और अपने आसंू पोछते हुए मंच से नीचे आए। दरअसल सिमरन की कोरोना काल में साइलेंट अटैक के कारण मौत हो गई थी। लेकिन मौत के बाद अब परिवार को कॉलेज वालों का फोन आया तो सिमरन एक बार फिर से जीवंत हो गई।

मौत के बाद लोगों ने रोते हुए बजाईं तालियां

दरअसल महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन कॉलेज ने बुधवार को किया था। मंच से आयोजकों ने जब गोल्ड मैडल के लिए सिमरन का नाम लिया तो एक बार तो पूरे पांडाल में शांति छा गई। फिर सिमरन की जगह उसका भाई नवजोत आया और मैडल लिया तो जोरदार तालियां बजी। बाद में वहां मौजूद लोग अपने आसं पोंछते हुए नजर आए। कुछ देर के बाद एक और मैडल के लिए सिमरन को पुकारा गया तो फिर से नवजोत पहुंचा। सिमरन इसी कॉलेज की छात्रा थी और पढ़ने में बहुत होशियार थीं। उसने अपने विषयों में टॉप किया था और उसके बाद उसने सरकारी नौकरियों की तैयारी की। पहले ही प्रयास में उसकी पोस्ट औफिस की जॉब भी मिल गई लेकिन उसने ज्वाइन नहीं किया।

आईएएस बनने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही थी लेकिन...हर गई जिंदगी

सिमरन का सपना था आईएएस बनना और वह पूरी तैयारी पर भरोसा करती थी। नवजोत ने बताया कि परिवार ने भी उसका सपोर्ट किया और उसे जॉब ज्वाइन करने के लिए प्रेशर नहीं किया। लेकिन पिछले साल अचानक पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स ने कहा साइलेंट अटैक आया है। सिमरन के भाई नवजोत ने बताया कि उसे न तो कभी कोरोना हुआ। साथ ही उसने दोनो डोज भी ले ली थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल